झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, कहा- झारखंड की जनता को राज्य सरकार के कार्यों का बताएंगे सच

रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, कहा- झारखंड की जनता को राज्य सरकार के कार्यों का बताएंगे सच

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह रांची पहुंचे हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.

रांची: केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह रांची पहुंचे हैं. रांची पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि उनका आने का मुख्य उद्देश्य झारखंड की जनता को यह बताना है कि यहां कि राज्य सरकार ने क्या काम किया है. झारखंड में जनमत प्राप्त करने के बाद बनी राज्य सरकार ने जनता के लिए अब तक क्या काम किया है और पूर्व की भाजपा सरकार ने जनता के लिए क्या कुछ किया है. इन सभी बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए वह रांची आए हुए हैं.
उन्होंने नए संसद भवन के उदघाटन पर कहा कि देश का नया सांसद भवन पूरे विश्व में प्रतीक बन रहा है. पिछले 30 वर्षों से नए संसद भवन बनाने की जरूरत थी लेकिन किसी सरकार ने इस पर काम नहीं किया. भाजपा सरकार ने जब ढाई वर्ष में देश का नया संसद भवन बना दिया है तो नए संसद भवन पर भारत के प्रत्येक नागरिकों को गर्व होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरे देशों के भी संसद भवन भारत के लोग बना रहे हैं.
पहलवानों के साथ हुए पुलिसिया कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा कि पहलवानों के साथ क्या कुछ हो रहा है सभी को पता है. जब सरकार और प्रशासन के लोग जांच के लिए कार्रवाई कर रहे हैं तो फिर विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक रूप देना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि धरना पर बैठे पहलवानों को भड़काने के लिए बाहर के लोग आकर दंगा फैलाने और लॉ एंड ऑर्डर को खराब करने की कोशिश करेंगे तो ऐसी स्थिति में पुलिस को तो अपना काम करना ही होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए सड़क एवं परिवहन के क्षेत्र में केंद्रीय स्तर पर सभी बेहतर योजनाओं को झारखंड में धरातल पर उतारा जाएगा. स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे के अंतर्गत लेकर उसका कायाकल्प किया जाएगा. साथ ही पहाड़ों पर भी लोगों एवं पर्यटकों को घूमने के लिए योजनाएं लाई जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से यदि बेहतर योजनाएं आएंगे तो उस पर केंद्र में बैठी सरकार पूर्ण सहयोग करेगी बस वह प्रस्ताव जनता के हित में होना चाहिए
वहीं केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वी के सिंह ने विपक्षियों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों में जो काम हुआ है, उतना काम पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुआ है.