झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची खादगढ़ा टीओपी लोअर बाजार थाना बिरसा मुंडा रांची का हाल बदतर है

रांची खादगढ़ा टीओपी लोअर बाजार थाना बिरसा मुंडा रांची का हाल बदतर है झारखण्ड वाणी संवाददाता को वहां तैनात सिपाहियों ने अपना दर्द सुनाया उनका कहना है कि बाउंड्री टूटा और छोटा है हमलोग असुरक्षित महसूस करते हैं,रूम से निकलने के लिए झुक कर निकलना पड़ता है,दोनों रूम छोटे हैं,दुर्गंन्धमय वातावरण में रहने को मजबूर हैं बिस्तर भी छोटा है जिसके चलते बहुत दिनों से जब से आये हैं पैर सीधा कर सो नहीं पाया,छत में अपने खर्चे से प्लास्टिक भी लगाना पर रहा है,छत टूटा फूटा है तरह तरह के कीड़े मकरों का प्रवेश होते रहता है, नहाने के लिए बगल में शौचालय में जाना पड़ता है ,जंहा लैट्रिन का टँकी रिसा हुआ है,दुर्गंन्ध से भरा है, अफसोस यह है कि इतने दिन झारखण्ड राज्य बने हो गए है लेकिन सुरक्षा कर्मी खुद नाना प्रकार के कष्ट से पीड़ित हैं,किसी भी ऑफिसर का ध्यान इस ओर नही है,इस विषय पर तत्काल जांच कर करवाई करने और सुधार करने की आवश्यकता है पीने के लिए जो पानी है वह भी दुषित है