झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज्य मे पहले से लागू सभी प्रतिबंधों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अब तीन जून के सबेरे छह बजे तक प्रभावी रहेगा

*जिला उपायुक्त ने चक्रवात तूफान ‘यास’ से जानमाल की सुरक्षा को लेकर जिलेवासियों से की अपील- तटीय इलाके या नदी किनारे रहने वाले लोग शेल्टर हाउस में शिफ्ट हो जाएं, बारिश के दौरान कमजोर दीवार, पेड़ के नीचे नहीं ठहरें, कच्चे मकान वाले लोग नजदीकी किसी सरकारी भवन( स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन) में शिफ्ट हो जाएं, तूफान के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें, जंगल, खेत, तालाब, नदी में नहीं जाएं*

जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने चक्रवात तूफान ‘यास’ के 26 मई के पूर्वहन में पूर्वी सिंहभूम जिले से टकराने की संभावना को लेकर जिले वासियों से सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने की अपील की है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आंधी-बारिश के दौरान अपने घरों में रहे, दीवार और पेड़ के नीचे नहीं खड़े हों, जिनका कच्चा मकान है वे नजदीक के किसी सरकारी भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन में शिफ्ट हो जाएं । तूफान के साथ भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं के मद्देनजर जंगल, खेत, तालाब, नदी में नहीं जाने की अपील की है। साथ ही ज्यादा प्रभावित(तटीय/नदी किनारे) होने वाले सम्भाव्य स्थानों के लोगों को 26 मई सुबह 10 बजे से पहले शेल्टर हाउस शिफ्ट करने के निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिया गया है। जिला उपायुक्त द्वारा जिलेवासियों से आकस्मिक स्थिति में सूचनाओं के सम्प्रेषण के लिए कंट्रोल रूम के फोन नम्बर पर सम्पर्क स्थापित करने का आग्रह किया गया है। चक्रवात तूफान यास के 26 मई को दोपहर 1.00 बजे पूर्वी सिंहभूम ज़िला से टकराने की संभावना है वहीं शहरी क्षेत्र में लगभग एक से डेढ़ घंटे और बाद में इसके प्रभाव दिखने के आसार हैं।
*तूफ़ान आने से पहले ये उपाय करें*

-अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, शांतचित एवं धैर्य बनाये रखें।
-भारी और लोहे जैसे सामान को खुले में नहीं छोड़ें।
-रेडियो, टीवी के जरिए मौसम विभाग की चेतावनी और नई सूचनाओं पर नजर रखें।
-तूफ़ान की सूचना है और यात्रा कर रहे हैं, कार में हैं तो कहीं रुक जाएं, सफ़र नहीं करें।
-दो-तीन दिन के लिए खाने का सामान स्टॉक करके रख लें।
-ज़रूरत के लिए पानी का भी स्टॉक कर लें। पीने का पानी पर्याप्त है कि नहीं देख लें।
-इमरजेंसी के लिए मेडिकल किट रख लें।
*तूफ़ान आए तो यह करें*
-तूफ़ान ने अगर दस्तक दे दी है तो कितना भी ज़रूरी काम हो, घर से बाहर नहीं निकलें।
-तूफ़ान आए तो घर को पूरी तरह से बंद कर लें।
-घर की बिजली बंद रखें। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं खोलें। यह आसमानी बिजली को आकर्षित कर सकते हैं।
-लैंड लाइन टेलीफ़ोन का इस्तेमाल नहीं करें, मोबाईल सुरक्षित हैं।
-पाइपलाइन और वह पाइप नहीं छुएं जिनमें बिजली दौड़ती हो।
-पाइप से आने वाले पानी का इस्तेमाल नहीं करें। रखा हुआ पानी ही इस्तेमाल करें।
-ठहरे हुए पानी से ही नहाएं। शावर से नहीं नहाएं, बिजली इसके जरिए भी पहुंच सकती है, करंट आ सकता है।
-लोहे (टीन) और मेटल शीट से दूर रहें। दरवाजों, खिड़कियों से दूर रहें।
-इलेक्ट्रिक सामान से दूर रहें, मोबाईल भी चार्ज नहीं करें। यह काम पहले ही कर लें।
-पेड़ के नीचे या उसके पास खड़े नहीं हों। पेड़ तेज़ हवा में गिर कर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
-कार में हवा के बीच फंस गए हैं तो कार से बाहर नहीं निकलें, हवा हल्की होने का इंतज़ार करें।
-तूफ़ान आने पर तुरंत ही स्विमिंग पूल, झील, नदी से बाहर आ जाएं।
*जिला/प्रखण्ड और बिजली विभाग के कन्ट्रोल रूम के संपर्क नम्बर निम्नवत हैं-*
1. जिला नियंत्रण कक्ष- 0657-2440111, 9431301355, 8987510050

2. जमशेदपुर अक्षेस – 7004787828, 7070523814

3. मानगो नगर निगम – 8709006752, 8987586386, 9771500365

4. जुगसलाई नगर परिषद – 7761866441, 7979962972

5. जमशेदपुर प्रखण्ड – 8825391398, 9955459571

6. पटमदा प्रखण्ड – 7258915287, 9608877845

7. पोटका प्रखण्ड – 9798397740, 9110117720

8. गुड़ाबन्दा प्रखण्ड – 9905500900, 9835927621

9. घाटशिला प्रखण्ड – 8271515939, 8789095718

10. धालभूमगढ़ प्रखण्ड- 9304558615, 9955101621

11. मुसाबनी प्रखण्ड- 9954344893, 8084166799

12. बहरागोड़ा प्रखण्ड – 7250996698

13. चाकुलिया प्रखण्ड – 8271828019

14. बोड़ाम प्रखण्ड – 8541895400, 8092153325

15. डुमरिया प्रखण्ड- 7462903310, 9973119320

16. विद्युत प्रमंडल, जमशेदपुर 9431135915

17. विद्युत प्रमंडल, घाटशिला 9431135917

18. विद्युत प्रमंडल मानगो 9431135905
*======================*
**** ** ****=================
*राज्य मे पहले से लागू सभी प्रतिबंधों के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अब तीन जून के सबेरे छह बजे तक प्रभावी रहेगा*

*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह एक सप्ताह और बढ़ाने का हुआ निर्णय़*
=================
*सचिवालय अब 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ दोपहर दो बजे तक करेगा काम, संयुक्त सचिव स्तर से ऊपर के सभी अधिकारी अनिवार्य रुप से आएंगे विभाग*
=================
*आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में चक्रवातीय तूफान यास के झारखंड में पड़ने वाले असर और उससे बचाव को लेकर की गई तैयारियों पर भी हुआ विचार-विमर्श*
================
राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अब तीन जून की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान पहले से लागू सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सताईस मई की सुबह छह बजे समाप्त हो रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में चक्रवातीय तूफान यास के झारखंड में पड़ने वाले संभावित असर और उससे निपटने को तैयारियों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सचिवालय को दोपहर दो बजे तक खोलने का निर्णय़ लिया गया . इस दौरान संयुक्त सचिव से ऊपर स्तर के सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से सचिवालय आना होगा, वहीं 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सचिवालय के विभिन्न विभाग कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त ई-पास की अनिवार्यता जारी रहेगी, लेकिन, सरकारी कर्मियों, मीडियाकर्मियों तथा बड़ी कंपनियों अथवा फैक्ट्रियों में काम करने वालों का ड्यूटी पास मान्य होगा. इन्हें ई-पास की अनिवार्यता से छूट दी गई है.
मुख्यमंत्री को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने चक्रवातीय तूफान यास का झारखंड में पड़ने वाले असर, बचाव तथा राहत को लेकर की गई तैयारियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक यह तूफान कल ओड़िसा के तटीय इलाके से टकराएगा । इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. तूफान से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, गुमला, खूंटी और सिमडेगा के ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है. इन इलाकों में 90 किलोमीटर अथवा उससे ज्यादा रफ्तार से हवा चलने और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है. यहां चक्रवातीय तूफान यास का असर 26-27 मई को ज्यादा पड़ेगा, जबकि 28 को इसके धीमा होने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत चक्रवातीय तूफान से बचाव और राहत को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके तहत अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित नहीं हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं, पेड़, खंभे और पोल आदि के गिरने से सड़कों पर आवागमन बाधित नहीं हो, इस बाबत सभी जिलों के उपायुक्त को गिरने वाले पेड़ों को हटाने के लिए पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है. भारी बारिश के कारण कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की काफी आशंका है, ऐसे में लोगों को रखने के लिए शिविर की व्यवस्था की गई है. भारी बारिश से स्वर्णरेखा नदी के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो सकती है. ऐसे में अधिकारियों को इन इलाकों की लगातार निगरानी करने को कहा गया है. वहीं तेज, हवा और बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है. इस बाबत ऊर्जा विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा चक्रवातीय तूफान से होने वाले नुकसान और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अन्य सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आय़ुक्त -सह -अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अमिताभ कौशल और सचिव अबुबकर सिद्दीकी मौजूद थे.*
=================###**
*******======================**26मई को सुबह में चक्रवात ‘यास’ के पूर्वी सिंहभूम जिला में आने की संभावना को देखते हुए जान -माल की क्षति को रोकने के दृष्टिकोण से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के धारा-30, 33 एवं 34 में प्रदत शक्ति के आलोक में उपायुक्त- सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, पूर्वी सिंहभूम ने 26 मई के प्रात: 06:00 बजे से 27मई के प्रात: 06:00 बजे तक सभी तरह की दुकानें ( मेडिकल दुकानों को छोड़कर) बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही आवागमन केवल चिकित्सीय कारणों से अस्पताल जाने अथवा दवा लेने हेतु की जा सकेगी। सरकारी वाहन, राहत दल का वाहन, माल वाहक वाहन, प्रेस कर्मी के वाहन एवं औद्योगिक इकाइयों/प्रतिष्ठानों में ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों के आवागमन हेतु प्रयोग किये गये निजी वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।*
*======================*
*********=====================*
*======================***

*झारखण्ड कोविड-19 बुलेटिन : पूरे झारखण्ड में 1247 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 20 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 333058 पॉजिटिव मामले, 15641 सक्रिय मामले, 312526 ठीक, 4891 मौतें हुई हैं*