झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गृहविहीन एवं पेंशन से वंचित वृद्ध और उसके परिवार के मदद को आगे आए कुणाल षाड़ंगी बारिस के बीच भी भाजपाई पहुंचे वृद्ध के घर। दी आर्थिक सहायता

*गृहविहीन एवं पेंशन से वंचित वृद्ध और उसके परिवार के मदद को आगे आए कुणाल षाड़ंगी बारिस के बीच भी भाजपाई पहुंचे वृद्ध के घर। दी आर्थिक सहायता ।*

ट्वीटर के माध्यम से प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को मुसाबनी के डुंगरीडीह निवासी सुनील सिंह की स्थिति का पता चला । 62 वर्षीय सुनील सिंह का अपना कोई मकान नहीं है और ना ही उसे वृद्धावस्था पेंशन मिलता है । परिवार बड़ा है। लाॅकडाउन के चलते बेटा भी बेरोजगार बैठा है । जैसे ही कुणाल षाड़ंगी को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत मुसाबनी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को इन सब बातों से अवगत कराया एवं सुनील के पेंशन के लिए अनुशंसा करवा दिया । प्रधानमंत्री आवास भी बहुत जल्द बनेगा। वर्तमान में सुनील सिंह का परिवार एक टूटे फूटे मिट्टी के कच्चे मकान में किराए पर रह रहे हैं ।
आज मुसाबनी मंडल अध्यक्ष तुषार कांत पातर के नेतृत्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्र, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनिता हेम्ब्रम एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा बारिस के बावजूद, सुनील सिंह के घर पहुंचे । तत्काल के लिए कुछ आर्थिक सहयोग किए एवं किसी भी परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। मंडल महामंत्री बीरमान लामा, किशोर कुमार सिन्हा आदि भी मौजूद थे ।