झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक पोटका ने चक्रवात तूफान ‘यास’ को लेकर की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक, कहा- प्रशासन के साथ हैं जनप्रतिनिधि

विधायक पोटका ने चक्रवात तूफान ‘यास’ को लेकर की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक, कहा- प्रशासन के साथ हैं जनप्रतिनिधि

चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में तेंतला पंचायत भवन मे अयोजित किया गया विधायक ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव पूर्वी सिंहभूम जिले में पड़ने की पूरी संभावना है, जिसको लेकर प्रशासन के साथ साथ हम सभी जनप्रतिनिधि भी सतर्क हैं। 26 मई से 27 मई तक भारी बारिश, आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है जिस पर विधायक श्री सरदार ने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया । साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आंधी-बारिश के दौरान मजबूत घरों में रहे, कमजोर और ऊंची दीवार के पास नहीं जाये, जिसका घर कमजोर है, वह किसी सरकारी भवन यथा स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन या पड़ोस के मजबूत घर में शिफ्ट हो जाएं । घर से बाहर नहीं निकले तूफान के साथ भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं के मद्देनजर जंगल, खेत, तालाब, नदी में नहीं जायें और न ही किसी पेड़ के नीचे रहें
विधायक को पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि पोटका प्रखंड मुख्यालय मे कंट्रोल रूम के साथ-साथ तेंतला पंचायत भवन में शेल्टर हाउस बनाया गया है, साथ ही प्रखंड के 13 पंचायत भवन में राहत केंद्र स्थापित करते हए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। एवं वहां सोने, खाने, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था किया गया है विधायक संजीब सरदार ने सुझाव दिया कि इन सबके अलावा गांव के भी सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन आदि की चाबी गांव में किसी व्यक्ति को चिह्नित करके रखने दें, ताकि जरूरत में स्कूल का भी उपयोग किया जा सके । उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया की पंचायत स्तर के पदाधिकारी पंचायत और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय मे रहकर लगातार स्थिति की निगरानी करते रहें ताकि किसी को किसी तरह का दिक्कत नहीं हो इसके पूर्व पदाधिकारी गांव-गांव मे जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोगों के साथ संपर्क स्थापित करते हुये लोगों को जागरूक करें । बैठक में मुख्य रूप से तेतला के कार्यकारी समिति प्रधान दीपांतरी सरदार, बीडीओ दिलीप कुमार महतो, सीओ इम्तियाज अहमद, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास, सीआइ उपेंद्र कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, पंचायत सचिव अख्तर हुसैन आदि उपस्थित थे ।
किसी भी आपात स्थिति की सूचना देने के लिए जारी किया गया फोन नम्बर-
पोटका प्रखंड कंट्रोल रूम – नोडल पदाधिकारी- उपेंद्र कुमार (सीआई) – 9798397740
तेतलापोडा पंचायत शेल्टर हाउस- नोडल पदाधिकारी- अभीषेक नंदन (एई) – 9110117720
*कहां-कहां बनाया गया राहत केंद्र*
हाड़तोपा पंचायत भवन- 9835317016
आसनबनी पंचायत भवन- 9430135895
टांगराईन पंचायत भवन- 8102130577
तेतलापोड़ा पंचायत भवन- 9955459874
भाटिन पंचायत भवन- 9931572189
माटकु पंचायत भवन- 9340176337
गंगाडीह पंचायत भवन- 7250210371
चाकड़ी पंचायत भवन- 7362889123
नारदा पंचायत भवन- 9304063170
रसुनचोपा पंचायत भवन- 7903249874
शंकरदा पंचायत भवन- 9162770580
पोटका पंचायत भवन- 8210688211
जामदा पंचायत भवन- 9199143048
इसके अलावा किसी भी सूचना के आदान प्रदान के लिये पोटका अंचलाधिकारी -947273375, पोटका थाना प्रभारी- 9431706525 एवं कोवाली थाना प्रभारी से 6200649503 पर संपर्क किया जा सकता है
*======================*
*********=====================*
*चक्रवात तूफान ‘यास’ को लेकर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने चक्रवात तूफान यास को लेकर नगर प्रबंधक, सीएमएम, सहायक एवं कनीय अभियंता एवं कार्यालय कर्मियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने चक्रवात तूफान यास के कारण तेज बारिश, वज्रपात एवं आंधी-तूफान की आशंकाओं को देखते हुए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिनियुक्ति स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें कि आंधी-बारिश के दौरान वे घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। आसमानी बिजली जलजमाव आदि से समस्या हो सकती है इसीलिए सभी लोग अपने घर में ही सुरक्षित रहें।
नगर निगम कार्यालय द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, गद्दा, तकिया, बेडशीट आदि के इंतजाम के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई ।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा मानगो नगर निगम के निचले क्षेत्रों जहां जलजमाव की सम्भावना रहती है वैसे स्थानों का दौरा किया गया एवं आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए अलर्ट किया गया साथ ही लोगों को कार्यालय द्वारा बनाए गए शेल्टर होम के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने राम नगर, श्याम नगर, इन टैक्वेल, चाणक्यपुरी, यशु भवन, गौड़ बस्ती के निचले क्षेत्रों में वर्कर्स कॉलेज के निचले क्षेत्रों का दौरा किया तथा चक्रवात तूफान को लेकर लोगों को आंधी-बारिश, जलजमाव के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की।आवश्यकतानुसार एवं आपदा की स्थिति में लोगों को नगर निगम द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में आश्रय लेने का अनुरोध किया गया।
*शेल्टर होम के देखरेख हेतु प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी का नाम एवं नंबर निमन्वत है-*

1. जितेंद्र कुमार 8709006752

2. दिनेश्वर यादव 8825387055

3. निर्मल कुमार 7992320230

4. निशांत कुमार 9304927933
बैठक में नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सीएमएम निर्मल कुमार, नगर प्रबंधक राहुल कुमार, निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव, कनीय अभियंता सुबोध कुमार नंदू कुमार एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
*======================*
**** * ** * =================
*कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने की दिशा में सरकार को सहयोग करने के लिए राज्यवासी लगातार सामने आ रहे हैं । इस सिलसिले में सेंट जेवियर्स स्कूल , डोरंडा के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सात पीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए । मुख्यमंत्री ने विद्यालय के इस सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितो के बेहतर उपचार में किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना के प्रसार को रोकने पर सरकार का विशेष फोकस है । ऐसे में आपका यह सहयोग काफी मायने रखता है । प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन आगे भी अपना पूरा सहयोग सरकार को करने के लिए तैयार है । इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे भी मौजूद थे ।*
=================
*******======================*
*पणन सचिव ने तरबूज व्यापारियों के साथ किए बैठक, विभिन्न जिलों से तरबूज के आवक और बाजार में खपत पर किया गया विमर्श*

कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह में पणन सचिव संजय कच्छप की अध्यक्षता में तरबूज विक्रेताओं के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में तरबूज के आवक और बाजार में खपत पर विमर्श किया गया। व्यापारियों द्वारा जानकारी दी गई कि मंडी में अभी प्रतिदिन 10 टन तरबूज की खपत है वहीं मंडी के बाहर 15 टन खपत है। व्यापारियों ने बताया कि अबतक वे खूंटी जिले से लगभग 300 टन तरबूज मंगा चुके हैं तथा मांग और मौसम के अनुरूप और तरबूज मंगाने की बात कही। पणन सचिव द्वारा व्यापारियों से झारखण्ड के अन्य तरबूज उत्पादित जिलों से भी खरीददारी की बात कही गई। व्यापारियों ने अगले महीने तक लगभग 100 टन तरबूज मंगाए जाने की संभावना व्यक्त की। वहीं यास चक्रवात तूफान के कारण मौसम में आये बदलाव को देखते हुए सभी व्यापारियों को जिला उपायुक्त के आदेश से अवगत कराते हुए अगले दो दिनों तक बाजार बंद रखने का निर्देश दिया गया साथ ही बाजार और उत्पाद संबंधी अन्य समस्या को लेकर पणन सचिव ने व्यापारियों से कहा कि वे हमेशा उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर उपलब्ध हैं, बेझिझक सम्पर्क करें।
*======================***