झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन मद में 2 अरब, 24 करोड़, 48 लाख, 56 हजार रुपए के सहायता अनुदान के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी मंजूरी

कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 836 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 6112 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 141 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 282174 पॉजिटिव मामले, 61195 सक्रिय मामले, 217223 ठीक, 3756 मौतें हुई हैं*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कल दस मई को पूर्वाह्न 11:30 बजे से संथाल परगना प्रमंडल एवं पलामू प्रमंडल तथा ग्यारह मई पूर्वाह्न 11:30 बजे से उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल एवं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल एवं कोल्हान प्रमंडल के सभी सांसदों/विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड महामारी की स्थिति के संबंध में बैठक करेंगे।*
===============================
*राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन मद में 2 अरब, 24 करोड़, 48 लाख, 56 हजार रुपए के सहायता अनुदान के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दी मंजूरी*

राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों सहित) में सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध वैध रुप से नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन हेतु कुल 2 अरब 24 करोड़ 48 लाख 56 हजार रुपए मात्र सहायता अनुदान के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंजूरी दे दी है. यह सहायता अनुदान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है. वहीं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित वेतनमान में उर्दू शिक्षक के स्वीकृत 4401 पदों का अवधि विस्तार और वेतन मद में 55 करोड़, 80 लाख 90 हजार रुपए की राशि को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्य में वर्तमान में उर्दू शिक्षकों के 4401 पदों के विरुद्ध 689 शिक्षक कार्यरत हैं.
================
*आज से निःशुल्क ऑटो एम्बुलेंस सेवा शुरू.*

*जमशेदपुर : मारवाडी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा इस कोरोना काल में आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क ऑटो एम्बुलेंस सेवा रविवार 9 मई से आरम्भ की जा रही हैं। यह जानकारी शनिवार को शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं शाखा सचिव कविता अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा कि निःशुल्क ऑक्सीजन सुविधा के साथ यह ऑटो एम्बुलेंस केवल जमशेदपुर क्षेत्र में अपनी सेवा उपलब्ध कराएगा। इस कार्यक्रम की संयोजक रेनू अग्रवाल एवं सुशीला अग्रवाल हैं। इस सेवा हेतु 8340493284 एवं 6202148057 नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं।मालूम हो कि सुरभि शाखा काम नहीं अपना सामाजिक दायित्व निभा रही है। संभवत सुरभि शाखा पूरे झारखण्ड प्रांत में ऐसी सेवा आरम्भ करने वाली पहली शाखा होगी।*

*सरायकेला खरसावां जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अबतक 47 लोगो कि मृत्यु हो चुकी है जिले मे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1075 है । संक्रमित मरीज मे सरायकेला- 13 खरसावां- 02 राजनगर -23 कुचाई- 01 चांडिल – 00 इचागढ़ – 01 नीमडीह- 01 एवं गम्हरिया प्रखंड से 43 मरीज मिले है ।*

*जेम्को चौक में अज्ञात वाहन से साइकिल सवार के कुचलने से, मौके पर ही मौत हो गई।*

.जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को चौक के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिए जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.जिनके बाद टेल्को पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान खडंगाझार निवासी प्रेम लोहार के रूप में की गई है. . प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जेम्को चौक स्थित एक टेंट हाउस में काम करता था.शनिवार की सुबह वह साइकिल से अपने काम पर जा रहा था. चौक के पास अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

*अफगानिस्तान में स्कूल के निकट धमाके में 25 की मौत, 52 घायल : अधिकारी

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल के निकट शनिवार को जबरदस्त धमाका हो गया. इस बम विस्फोट में 25 लोगों के मारे जाने और 52 लोगों के घायल होने की खबर है. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.*

*सुप्रीमकोर्ट ने गठित की नेशनल टास्क फोर्स, राज्यों में ऑक्सीजन के बंटवारे पर सिफारिश देगा यह कार्यबल

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टॉस्क फोर्स गठित की की है जो कि देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति का आकलन और सिफारिश करेगी. टॉस्क फोर्स में 12 सदस्य होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टास्क फोर्स अभी और भविष्य के लिए पारदर्शी और पेशेवर आधार पर महामारी की चुनौतियों का सामना करने के लिए इनपुट और रणनीति प्रदान करेगी. टास्क फोर्स वैज्ञानिक, तर्कसंगत और न्यायसंगत आधार पर राज्यों को ऑक्सीजन के लिए कार्यप्रणाली तैयार करेगी. दिल्ली, कर्नाटक समेत कई राज्य ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर शिकायत कर रहे हैं. 
नेशनल टास्क फोर्स का संयोजक, जो भी सदस्य होगा वह केंद्र सरकार का कैबिनेट सचिव होगा. कैबिनेट सचिव अपने अलावा अतिरिक्त सचिव के पद से नीचे के अधिकारी को नामित नहीं कर सकते हैं.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टास्क फोर्स एक सप्ताह के भीतर काम करना शुरू करे. सरकार और सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपे. वह सरकार को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करे. नेशनल टास्क फोर्स का कार्यकाल शुरू में छह महीने का होगा.  केंद्र सरकार टास्क फोर्स को सभी जरूरी सहायता देगी. राज्य और अस्पताल भी उसे सहयोग देंगे.