झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ईद से पहले मदरसा और अल्पसंख्यक शिक्षकों को वेतन देने की तैयारी सरकार ने जारी की राशि

ईद से पहले मदरसा और अल्पसंख्यक शिक्षकों को वेतन देने की तैयारी सरकार ने जारी की राशि

बिहार में अल्पसंख्यक और मदरसा के साथ संस्कृत विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन जारी कर दिया गया है. सरकार ने 33 करोड़ की राशि तत्काल जारी की है.
पटना: शिक्षा विभाग ने अल्पसंख्यक और मदरसा के साथ संस्कृत विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन के लिए राशि जारी कर दी है. इससे मदरसा और अल्पसंख्यक शिक्षकों को ईद से पहले वेतन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
शिक्षा विभाग की और से जारी अधिसूचना के मुताबिक अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में काम कर रहे शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की वेतन के लिए सरकार ने 33 करोड़ की राशि तत्काल जारी की है. हालांकि वर्ष 2021-22 के लिए अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों को 100 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया है.
पटना: कोरोना ड्यूटी में तैनात 28 शिक्षकों की मौत, शिक्षा विभाग ने जारी की रिपोर्ट 400 करोड़ पर जारी किए गए इसके अलावा और अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित 1128 मदरसा और 2459 और एक कोटी के 814 मदरसों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की वेतन के लिए 400 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. वहीं अराजकीय प्रस्वीकृत 531 और 47 अन्य संस्कृत स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के लिए शिक्षा विभाग ने 150 करोड़ रुपए जारी किया है.कर्मचारियों को वेतन देने पर सरकार की सहमति
बता दें कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक दिन पहले ही स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों को संबोधित करते हुए एक बयान जारी किया था कि अगले 2 हफ्ते में सभी स्कूल और कॉलेज के शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा.