झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मणिपाल मेडिकल कॉलेज द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को दिए गये दो एम्बुलेंस

*मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से अल्पसंख्यक कल्याण तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद और युवा कार्य मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंत्री हफिजुल हसन अंसारी को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।*
================****
**=======================*
मणिपाल मेडिकल कॉलेज द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को दिए गये दो एम्बुलेंस

एम तमिल वाणन ने सदर अस्पताल, खासमहल परिसर में सिविल सर्जन डॉ ए के लाल को एम्बुलेंस की चाभी सौंपी गई। सिविल सर्जन ने बताया कि दोनों में से एक कार्डियक एम्बुलेंस है वहीं दूसरा सामान्य एम्बुलेंस है। दोनों एम्बुलेंस फिलहाल कोविड मरीजों की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन कोरोना काल की समाप्ति के उपरांत कार्डियक एम्बुलेंस को गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने के काम में लाया जाएगा। कार्डियक एम्बुलेंस मरीजों के लिए काफी सुविधा युक्त है जिसमें वेंटिलेटर, मॉनिटर, ऑक्सीजन आदि है तथा एक चिकित्सक और दो स्वास्थ्यर्मी के बैठने की जगह है जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल राहत दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कार्डियक एम्बुलेंस से आसानी से मरीजों को चढ़ाया या उतारा जा सकता है ।
इस दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था(मैनीफोल्ड सिस्टम), चार आईसीयू बेड बनाये जा रहे जो एक सप्ताह में मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध होंगे, वैक्सीनेशन हेतु वेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण करते हुए सुविधाओं में आवश्यक वृद्धि के निर्देश दिये। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ बी एन ऊषा, डीपीएम और स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे
*=============================*
*=======================*
*प्रवासी श्रमिकों के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने टाटा नगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, एआरएम और रेल एसपी भी रहे मौजूद*

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार एवं अन्य राज्यों में आंशिक लॉकडॉउन की स्थिति को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों का अपने गृह जिले में वापसी शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज जिला उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल श्रमिकों के आगमन की तैयारियों को लेकर टाटा नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे, मौके पर एआरएम और रेल एसपी भी मौजूद रहे । इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर में बस स्टैंड आदि का निरीक्षण किया तथा सभी श्रमिकों के सकुशल घर रवानगी और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर विमर्श किया। श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए हेल्प डेस्क के साथ साथ वालंटियर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी बसों में यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और अन्य जरूरत की सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहीं से पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड और दूसरे जिलों के श्रमिकों को अपने गंतव्य स्थान के लिए बस से रवाना किया जाएगा जहां राज्य सरकार के निर्देशानुसार सात दिन के लिए सभी क्वारन्टीन किये जायेंगे। सात दिन के उपरांत पुनः RAT जांच में नेगेटिव आने की स्थिति में उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया स्टेशन परिसर में मौजूद लोग किसी भी परिस्थिति में कम से कम दो गज की सामाजिक दूरी और हमेशा फेस मास्क लगाकर रहना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्टेशन परिसर की साफ-सफाई और सेनेटाईजेशन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
*=============================*
*********=====================*
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे फेज में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस को आम जनता और दुकानदारों को शत प्रतिशत पालन करवाने के लिए जिला और प्रखंड प्रशासन मुस्तैद है। इसी कड़ी में पटमदा प्रखंड के कटिन बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, सीओ चंद्रशेखर तिवारी और कमलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बाजार में पैदल मार्च करते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लॉकडाउन के नियम का अनुपालन नही करने पर काटिन बाजार में मुकेश उर्फ टीपु अग्रवाल के राशन दुकान को सीओ ने चौबीस घंटे के लिए सील करते हुए दुकानदार को कारण बताओ नोटिस दिया। सीओ ने बताया कि टीपु उर्फ मुकेश अग्रवाल समय सीमा पार होने के बाद भी ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि नियमों का अनुपालन नही करने वाले दुकानदार या ग्राहकों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को भी सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर नही लगने दिया।
*=============================*