झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज्य भर में कोरोना संक्रमित मरीजों तक ‘संजीवनी’ मुहैया करा रहें कुणाल षाड़ंगी

राज्य भर में कोरोना संक्रमित मरीजों तक ‘संजीवनी’ मुहैया करा रहें कुणाल षाड़ंगी

कोरोना संक्रमित मरीजों तक जरूरी दवाईयां और मदद पहुँचाने को लेकर इन दिनों पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की हर ओर प्रशंसा हो रही है। मदद के लिए फ़ोन आये या सोशल मीडिया पर गुहार लगाते ही कुणाल षाड़ंगी और उनकी टीम मदद के लिए जुट जाती है। बोकारो के आकाश अस्पताल में इलाजरत जमशेदपुर के हरहरघुट्टू निवासी आशा देवी कोरोना संक्रमित हैं, उन्हें रेमेडिसिविर इंजेक्शन की सख़्त जरूरत थी। स्थानीय मेडिसिन सेंटरों पर इंजेक्शन की अनुपलब्धता से परेशान परिजनों ने प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी और सहयोग माँगा। श्री षाड़ंगी ने तत्परता दिखाते हुए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अपनी टीम के सहयोग से आशा देवी के लिए दो डोज रेमेडीसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया। विपदा की इस घड़ी में ऐसे नेक काम के लिए आशा देवी के परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। इधर जमशेदपुर के भी दर्जनों मरीजों के लिए प्रतिदिन ऑक्सिजन सीलेंडर से लेकर आईसीयू और वेंटिलेटर बेड मुहैया कराने के मामले में भी कुणाल षाड़ंगी बेहद सक्रिय हैं।