लखीसराय,अजय कुमार। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारियां तेजी से चल रही है। निर्वाचन के लिए उपयुक्त वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र स्थल के चयन को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। पूर्व में बाजार समिति प्रांगण का भी निरीक्षण किया गया था। आज जिला पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन प्रांगण का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पॉलिटेक्निक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कमरों एवं भवन में उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजकीय पॉलिटेक्निक बेहतर स्थल है। प्रांगण में दो ब्लॉक हैं, जिसमें एक प्रशासनिक ब्लॉक एवं दूसरा परीक्षा भवन है। दोनों भवनों में अलग-अलग विधानसभा के लिए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की व्यवस्था की जा सकती है। परिसर में यथोचित संख्या में शौचालय, पेयजल एवं कमरों की व्यवस्था है। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के द्वारा इस संबंध में पूरे भवन के अंदर बज्रगृह एवं मतगणना कक्ष के लिए ले-आउट प्लान तैयार किया जाएगा, जिसे अनुमोदन के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। अनुमति प्राप्त होने के पश्चात् सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।
उन्होंने मौके पर उपस्थित भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कमरों की माफी करा कर भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र के लिए नक्शा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई अविलंब प्रारंभ करें। उन्होंने बताया कि विधानसभा के लिए सात टेबल पर मतगणना होगी। इसके अलावा प्रत्येक मतगणना कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी एवं वी.वी.पैट मशीन के लिए एक-एक टेबल की व्यवस्था रहेगी। मतगणना एजेंटों तथा मतगणना कर्मियों के प्रवेश की अलग-अलग द्वार से व्यवस्था होगी। वज्रगृह के लिए चिन्हि्त कमरों को विशेष रूप से सुरक्षित एवं सुदृढ़ किया जाएगा। चिन्हि्त भवन में प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के लिए कक्ष की व्यवस्था, मीडिया सेंटर की व्यवस्था, मतगणना कर्मियों के ब्रीफिंग स्थल आदि की व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हि्त किए जाएंगे। इस बाबत उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को आवश्यक प्रतिवेदन कल शाम तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी निगरानी में बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं एवं संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, अपर समाहर्ता मोहम्मद इबरार आलम, लखीसराय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, सूर्यगढ़ा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी -सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री संजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, सहायक अभियंता गौरव सिंहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉक्टर आर.के. रंजन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जदयू में शामिल पटना में सदस्यता ग्रहण की
विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, कहा- तेजी से बदल रही है झारखंड की डेमोग्राफी
ट्रिपल हत्या से सनसनी, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका सहित तीन की कर दी हत्या