झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजेश ठाकुर के नेतृत्व में लाखों की संख्या में आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश राजभवन के समक्ष प्रदर्शित किया

रांची – कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में रांची में आयोजित राजभवन मार्च एवं विशाल प्रदर्शन में सम्मिलित होने के बाद रांची से लौटने के उपरांत श्री तिवारी ने बताया कि राजेश ठाकुर के नेतृत्व में लाखों की संख्या में आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश राजभवन के समक्ष प्रदर्शित किया उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं अडानी की दोस्ती से देश की आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ा है एसबीआई और एलआईसी में मध्यम वर्गीय परिवारों का पैसा जो लगा हुआ है उसे जालसाजी के तहत अडानी ने उनसे ऋण प्राप्त किया है जो पूरी तरह से डूबने की संभावना है और इस मामले की जांच कांग्रेस पार्टी जेपीसी गठन कर केंद्र सरकार से कर रही है श्री तिवारी ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता आज प्रदर्शन में सम्मिलित हुए कोल्हान से हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता आज के इस विशाल प्रदर्शन में सम्मिलित होकर अपने आक्रोश को जाहिर किया उन्होंने कोल्हान के सभी जिला अध्यक्षों पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष की ओर से धन्यवाद आभार देते हुए कहा की पार्टी महंगाई बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों पर लगातार अपना आंदोलन चलाते रहेगी ।