झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने उपायुक्त सरायकेला खरसावां को गम्हरिया अंचलाधिकारी और कर्मचारी के काम करने में त्रुटि को लेकर शिकायत की है और कमिटी बनाकर जांच कराने की मांग की है

राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने उपायुक्त सरायकेला खरसावां को गम्हरिया अंचलाधिकारी और कर्मचारी के काम करने में त्रुटि को लेकर शिकायत की है और कमिटी बनाकर जांच कराने की मांग की है कि उपरोक्त द्वारा सरकारी कोई भी आदेश यानि उपायुक्त, एडीसी,अनुमंडलाधिकारी का आदेश नही मानते हैं उदाहरण स्वरुप 1.विनोद यादव पिता स्व0 महावीर यादव ग्राम जगन्नाथपुर म्यूटेशन का सुधार स्लिप खाता प्लाट नम्बर एक ही कर दिया श्री यादव छह माह से कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान है 2.राधा सिंह 3.मदन सिंह 4.निर्मला सिंह कल्पनापूरी आदित्यपुर पणजी 2 में चढाना है एक साल से परेशान हैं जबकि एक दिन का भी काम नही है 5.तपन देव नाथ पिता स्व हरे कृष्णदेव नाथ ग्राम मोतीनगर गम्हरिया त्रुटि सुधार हेतु एक वर्ष से परेशान है जब कि एडीसी स्तर पर हर माह बैठक हो रही है फिर भी उच्च अधिकारियों का डर भय कर्मचारी और अंचलाधिकारी को नहीं है 6.कामता परसाद सिंह पिता केदार सिंह ग्राम जमालपुर पंजी 2 में कर्मचारी ,ऑपरेटर एक वर्ष से नही कर रहे हैं 7.परमेस्वर महतो ग्राम पिंडरा बेरा 8.शोभा नायक ग्राम झार गोविंदपुर 9.तारा नायक ग्राम कांड्रा सभी राजद समर्थकों का कार्य निजी स्वार्थ में लंबित है इन लोगों का हमेशा पेपर ही गायब कर दिए जाते हैं 10.जमीन म्यूटेशन 2010/2122 और 2012/2122 सिंधु देवी बर्गीडीह आदित्यपुर का भी बहुत दिनों से लंबित रखना गम्भीर जांच का विषय है एवम जनता को सरकार से सरकार को जनाक्रोश कराने की साजिश है जब कि सभी कार्यों का समय सारणी तय किया हुआ है फिर भी गम्हरिया अंचल में लागू क्यों नही है गम्हरिया अंचल का निरीक्षण उपायुक्त, एडीसी और अनुमंडलधिकारी की टीम गठन कर जांच कराने से भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जा सकता है श्री यादव ने जनहित में सभी बिंदुओं की जांच टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है प्रतिलिपि प्रधान सचिव राजस्व एवम् भूमि सुधार विभाग को भी सूचनार्थ ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेसित किया गया है

विशेष संवाददाता-जगन्नाथ मिश्र