झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने टेलीकांफ्रेंस मोड में प्रत्येक दिन एक-एक घंटे कार्य करने के इच्छुक चिकित्सकों की सूची जारी की है। इन नंबर पर चिकित्सक से संपर्क कर निःशुल्क सेवा का लाभ ले सकते हैं

*घर से नहीं निकले तबीयत खराब लगे तो इन नंबरों पर करें संपर्क मिलेगी डाॅक्टरों की सलाह*

*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन* *(आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने टेलीकांफ्रेंस मोड में प्रत्येक दिन एक-एक घंटे कार्य करने के इच्छुक चिकित्सकों की सूची जारी की है। इन नंबर पर चिकित्सक से संपर्क कर निःशुल्क सेवा का लाभ ले सकते हैं।*

*जमशेदपुर- होम आइसोलेशन में लगभग दो हजार मरीज हैं। ऐसे में उनको चिकित्सकों से परामर्श लेने की जरूरत पड़ सकती है वहीं, बदलते मौसम में मौसमी बीमारी भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कोशिश करें कि कम से कम घर से निकले। अगर ज्यादा तबीयत खराब हो तभी अस्पताल जाएं।
अन्यथा आप घर से ही चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने टेलीकांफ्रेंस मोड में प्रत्येक दिन एक-एक घंटे कार्य करने के इच्छुक चिकित्सकों की सूची जारी की है। इन नंबर पर चिकित्सक से संपर्क कर निःशुल्क सेवा का लाभ ले सकते हैं।
*डाॅक्टर-संपर्क नंबर-समय*
डॉ. मत्युंजय सिंह : 7004869074 📲📞: सुबह 10 से दोपहर 12 व शाम 4.30 से 9 बजे।
डॉ. उमेश खां : 8825351252📲📞 : सुबह 9 से 10 बजे।
डॉ. संतोष गुप्ता : 9431172243📲📞 : शाम 8 से 9 बजे।
डॉ. शुभाजीत बनर्जी- 9531589280-📲📞 दोपहर 2 से 3 बजे।
डॉ. आरके मिश्रा- 941117560-📲📞 शाम 5 से 7 बजे।
डॉ. शबनम कुमार धीरा- 9102711341📲📞- शाम 5 से 7 बजे।
डॉ. अमित कुमार- 7004749965📲📞- शाम 7 से 9 बजे।
डॉ. आलोक श्रीवास्तव- 9431330151📲📞- शाम 8 से 9 बजे।
डॉ. संजय जौहरी- 933449751📲📞- शाम 8 से 9 बजे।
डॉ. हरप्रीत सिंह- 9234200096📲📞- शाम 8 से 9 बजे।
डॉ. अशोक कुमार- 9431166522📲📞- दोपहर 2 से 3 और शाम 7 से 9 बजे।
डॉ. बनिता सहाय- 9431589280📲📞- शाम 4 से 6 बजे।
डॉ. मुकेश कुमार- 9709911222📲📞- सुबह 9 से 11 बजे और शाम 5 से 6 बजे।
डॉ. राजेश कुमार- 7282872251📲📞- शाम 3 से 4 बजे।
डॉ. साकेत कुमार- 8969462044📲📞- शाम 5 से 7 बजे।
डॉ. उमेश प्रसाद- 8340404581📲📞- शाम 4 से 6 बजे।
डॉ. अभय कृष्णा- 9534010600📲📞- शाम 4 से 5 बजे।
डॉ. विभूति भूषण- 9470199336📲📞- दोपहर 1 से 2 बजे।
डॉ. आनंद सुश्रुत- 970806477📲📞- शाम 6 से 7 बजे।
डॉ. नितीन धीरा- 969333444 📲📞शाम 7.30 से 8.30 बजे।
डॉ. अमल पात्रा- 7763807070📲📞- दोपहर 12 से 2 बजे
डॉ. राम कुमार – 7079851951📲📞
डॉ. जयदेब नंदी- 9570153178📲📞
डॉ. संजय कुमार- 9234000528📲📞
डॉ. बिजय सिंह- 880939991📲📲
डॉ. एकता अग्रवाल- 748182666📲📞
डॉ. समीर कुमार- 700410116📲📞
डॉ. एएस जंगबहादुर- 9431183600📲📞

*शिशु रोग विशेषज्ञ मौजूद होंगे*
डॉ. आखोरी मिंटू सिन्हा : 9234837040📲📞-सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ सितेश दास : 9431184084📲📞- सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ जॉय भादुरी 9431172134📲📞- सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ मिथिलेश कुमार📲📞7004184426📲📞- सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ राजेन्द्र अग्रवाल 9835167975📲📞-सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ के आर हांसदा- 9431271840📲📞-सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ रतन सोरेंग – 9431940097📲📞- सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ संतोष सिंह- 8340268068📲📞-सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ राजेश कुमार – 7463078650📲📞-सुबह 8 से शाम 8 बजे।
डॉ अभिषेक मुंडू- 7992214057📲📞-सुबह 8 से शाम 8 बजे।

*घर की रसोई* : यदि आपका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हैं, तो भोजन की चिंता छोड़ दें; इन नंबरों पर करें काॅल*

जमशेदपुर -घर की रसोई यदि आप कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो भोजन की चिंता छोड़ दें। दो घंटे में आपके घर निशुल्क भोजन पहुंच जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी की सुरभि शाखा द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है।
कोरोना काल में ऐसा महसूस किया गया है कि ऐसे बहुत सारे परिवार हैं, जिनके घर में इस बीमारी ने पूरे परिवार को चपेट में ले लिया है। वहां के लोगों को खाने में असुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सुरभि शाखा द्वारा एक छोटी सी पहल ‘घर की रसोई’ निश्शुल्क दोपहर के खाने का वितरण किया जाएगा।

*इन नंबरों पर करें संपर्क*

7979735689,📲📞

9470501601,📲📞

9204930028,📲📞

9934174580📲📞

सुरभि शाखा की पदाधिकारियों का आग्रह है कि जरूरतमंद लोग सुबह 11 बजे तक अपनी जरूरत, नाम पता के साथ दर्ज करा दें, ताकि दो घंटे बाद आपके घर तक भोजन पहुंचाया जा सके।

*सेंसेक्स में गिरावट, 217 अंक टूटकर खुला*

*आज शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 216.86 अंक की गिरावट के साथ 47863.81 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 77.20 अंक की गिरावट के साथ 14329.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 949 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 572 शेयर तेजी के साथ और 307 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 70 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

टाटा स्टील का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 933.75 रुपये के स्तर पर खुला।

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 47 रुपये की तेजी के साथ 5,246.75 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 645.30 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 206.40 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 19 रुपये की तेजी के साथ 2,530.40 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 571.10 रुपये के स्तर पर खुला।

विप्रो का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 480.45 रुपये के स्तर पर खुला।

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 30 रुपये की गिरावट के साथ 2,821.00 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 52 रुपये की गिरावट के साथ 4,637.10 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 332.90 रुपये के स्तर पर खुला

*जमशेदपुर- टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज सुबह आठ बजे से ही अस्पताल पहुंच जाते हैं। फिर साढ़े आठ बजे ओपीडी सेवा शुरू हो जाती है, जो दोपहर एक बजे तक चलती है।

दूसरी पाली दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक चलेगी। यहां मेडिकल ओपीडी में काफी भीड़ रहती है। मरीज दिखाने के लिए लंबी कतार में लगे रहते हैं। कर्मचारियों और उनके आश्रितों के अलावा आमलोग भी इलाज कराने पहुंचते हैं।

*आज शुक्रवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे तैनात*

*मेडिकल डा. आरके ठाकुर, डा. आरके मेहता, डा. एसी सेनगुप्ता व डा. आशिक हुसैन*

*दूसरी पाली डा. आरके मेहता, ए सी सेनगुप्ता , कुंदन कुमार और डा. आयुष कुमार*

*शिशु रोग डा. स्मृति नाथ और डा. विवेक शर्मा*

*दूसरी पाली डा.स्मृति नाथ और डा. विवेक शर्मा*

*ऑर्थोपेडिक्स सुबह पाली डा. अरविंद*

*दूसरी पालीडा. अरविंद*

*त्चचा रोग उा. प्रीति*

*दूसरी पालीडा. प्रीति*

*इएनटी कोई नहीं*

*दूसरी पाली डा. एस. रस्तोगी और डा. संतोष*

*सर्जिकल डा. अरूणिमा और डा. एस. देव*

*दूसरी पाली डा. एस. देव और डा. रौशन*

*आंख डा. तपस्या सिंघा और डा. आर वर्मा*

*दूसरी पाली डा. आर वर्मा और डा. तपस्या सिंघा*

*मनोविज्ञानिक सुदेशना दास*

*दूसरी पाली डा.सुदेशना दास*

*डायट क्लिनिक डा. प्रतिभा सोनी*

*दूसरी पाली डा. प्रतिभा सोनी*

*स्त्री रोग पहली पाली डा. अनिंदता राय*

*दूसरी पाली उा. सोमनाथ घोष*

*मनोरोगी डा. अर्निबन बासु व डा. ए. भट्टाचार्य*

*दूसरी पाली डा. अर्निबन बासु व डा. ए. भट्टाचार्य*

*पहले लेना होता है नंबर*

*अस्पताल में दिखाने के लिए पहले से संबंधित रोग के डॉक्टर का नंबर लेना पड़ता है। फिर समय निर्धारित होने के बाद मरीज उस दिन संबंधित डॉक्टर से दिखाने के लिए ओपीडी पहुंचते हैं।*

*जमशेदपुर- टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। इसमें एक ट्रेन तो एक घंटे 38 मिनट विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है चक्रधरपुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 68010 टाटानगर जंक्शन सीकेपी टाटा पैसेंजर।*
इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय से सुबह सात बजकर 25 मिनट है और यह ट्रेन अब 25 मिनट विलंब से सात बजकर 50 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02259 हावड़ा* *सीएसटीएम हावड़ा स्पेशल। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह सवा आठ बजे है और यह ट्रेन 34 मिनट विलंब से अब आठ बजकर 49 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। वहीं, हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली 02021 बड़बिल कोविड 19 जन शताब्दी स्पेशल अपने निर्धारित समय से पांच मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 52 मिनट के बजाए नौ बजकर 57 मिनट पर आने की संभावना है।*
इसके अलावे अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल भी अपने निर्धारित समय से 51 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए 10 बजकर 11 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। वहीं, बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 टाटानगर जंक्शन बीबीएन टाटा पैसेंजर अपने निर्धारित समय से एक घंटे 38 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 11 बजकर 48 मिनट पर आने की संभावना है *

*जमशेदपुर- कोरोना संक्रमण के उपचार में उपयोगी फेबीफ्लू दवा कोल्हान की 34 दुकानों पर मिलेगी। इसे लेकर ड्रग इंस्पेक्टर राजीव एक्का और कुंज बिहारी चौधरी ने कोल्हान के 34 दवा दुकानों की सूची जारी की है। इसमें जमशेदपुर के 24, सरायकेला-खारसावां जिले के पांच और पश्चिमी सिंहभूम जिला के पांच दवा दुकान शामिल है।*
कुंज बिहारी ने बताया कि दवा दुकानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी रजिस्टर्ड डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन (पर्ची) या फिर आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही फेबीफ्लू दवा का विक्रय करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। फेबीफ्लू दवा कोरोना मरीजों के इलाज में उपयोग किया जा रहा है। यह दवा मरीज की कोशिकाओं में घुसती है और वायरल लोड को कम करने के लिए वायरस को अपनी कॉपी बनाने से रोकती है। यानी संक्रमण के शुरुआती स्टेज में शरीर में वायरस को फैलने से रोकती है।

*जमशेदपुर के इन दुकानों पर उपलब्ध होगी दवा*
1.मनका मेडिकल स्टोर, जुगसलाई* 🔴
2. राजा मेडिकल स्टोर, बिस्टुपुर* 🔴
3. रिमेडी फार्मा बिस्टुपुर 🔴
4. लाइफलाइन मेडिकल साकची 🔴
5. श्रीकृष्णा मेडिकल गोलमुरी 🔴
6. बेदी मेडिकल टेल्को 🔴
7. भोला मेडिकल साकची 🔴
8. मेडिसिन सेंटर साकची 🔴
9. अग्रवाल मेडिकल साकची🔴
10. रॉयल मेडिकल कदमा 🔴
11. मित्तल मेडिकल कदमा 🔴
12. आरोग्य मेडिकल गोलमुरी 🔴
13. सुंदर मेडिकल बिस्टुपुर 🔴
14. अशोक मेडिकल जादूगोड़ा 🔴
15. तुलसी मेडिकल जुगसलाई 🔴
16. ड्रग हाउस काशीडीह 🔴
17. प्रिंस मेडिकल बिस्टुपुर 🔴
18. टाटा डिजिटल हेल्थ रेमेडी बिस्टुपुर 🔴
19. माय केमिस्ट भालुबासा 🔴
20. मेडिसिन हाउस साकची 🔴
21. ड्रग हाउस साकची, 🔴
22. अशोक मेडिकल टेल्को,🔴
23. महतो मेडिकल एमजीएम 🔴
24. अंजली मेडिकल साकची।🔴

सरायकेला-खारसावां 🔴
25. मनोज मेडिकल सरायकेला 🔴
26. स्वाती मेडिकल स्टोर गम्हरिया 🔴
27. ग्रीन रिमेडी आदित्यपुर 🔴
28. श्याम मेडिकल, आदित्यपुर 🔴
29. डॉक्टर प्वाइंट, आदित्यपुर

*पश्चिमी सिंहभूम*👇
30. बिहार मेडिकल चाईबासा,🔴
31. कुणाल मेडिकल चाईबासा 🔴
32. सूर्या मेडिकल चाईबासा 🔴
33. विकास मेडिकल स्टोर चाईबासा 🔴
34. बिहार मेडिकल स्टोर चाईबासा 🔴

*जमशेदपुर- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि पॉजिटिव सोच के साथ मुकाबला करने की जरूरत है। डर, इंसान को कमजोर बना देता है और इसका सेहत पर भी असर पड़ता है* ऐसे में कोरोना को हराने के लिए बुलंद इरादे होने चाहिए। सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने की जरूरत है।
दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, सभी के लिए अनिवार्य है। बाजार में जाए तो शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। वैक्सीनेशन का डोज जरूर लें। इसके साथ ही इम्युन सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) को मजबूत करने के लिए पौष्टिक आहार लें। दिन में कम से कम दो बार गर्म पानी का भांप लें। यह सब कोरोना को हराने में आपकी मदद करेगा। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय जरूर है, लेकिन यह कम तभी होगा जब आप जागरूक होंगे और प्रयास करेंगे। जिले का रिकवरी रेट 80.77 फीसद है लेकिन इसे बढ़ाकर शत फीसदी ले जाना है, जिसमें आप सभी का योगदान जरूरी है।
सात लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है जांच

जिले में अभी तक कुल सात लाख 15 हजार 511 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें 26 हजार 448 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 20 हजार 781 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना मरीजों की स्वस्थ होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 21 दिन में दो हजार 263 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
इस तरह बढ़ रहे कोरोना मरीज

*तिथि – नए मरीज – स्वस्थ हुए – मौत*
*1 अप्रैल – 71 – 32 – 00*
*2 अप्रैल – 93 – 31 – 00*
*3 अप्रैल – 101 – 26 – 01*
*4 अप्रैल – 94 – 39 – 00*
*5 अप्रैल – 99 – 31 – 02*
*6 अप्रैल – 191 – 46 – 00*
*7 अप्रैल – 149 – 40 – 00*
*8 अप्रैल – 204 – 56 – 00*
*9 अप्रैल – 256 – 72 – 03*
*10 अप्रैल – 303 – 201 – 04*
*11 अप्रैल – 362 – 131 – 04*
*12 अप्रैल – 370 – 132 – 02*
*13 अप्रैल – 434 – 158 – 06*
*14 अप्रैल – 368 – 157 – 09*
*15 अप्रैल – 492 – 264 – 04*
*16 अप्रैल – 538 – 171 – 13*
*17 अप्रैल – 692 – 173 – 06*
*18 अप्रैल – 676 – 182 – 17*
*19 अप्रैल – 639 – 176 – 10*
*20 अप्रैल – 692 – 242 – 10*
*21 अप्रैल – 718 – 263 – 11*

*कुल : 7542 – 2623 – 102*

*ये कहते डाॅक्टर*

लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। कम से कम लोग घर से बाहर निकले, ताकि वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें। लोग अगर नहीं समझेंगे तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। ऐसे में सभी को मिलकर और एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है। नियम का पालन हर व्यक्ति सख्ती के साथ करें

डाक्टर ए के लाल, सिविल सर्जन।