झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजद नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने मुख्य मंत्री झारखण्ड सरकार को पत्र लिखकर पिछड़ों को सत्ताइस प्रतिशत निकाय चुनाव में आरक्षण देने,बालू की किल्लत खत्म करने विधि व्यवस्था को ठीक करने और दो माह से राजस्व कर्मचारी धरना पर बैठे हुए को खत्म करवाने की मांग की है

सरायकेला खरसावां – सरायकेला खरसावां जिला के वरिष्ठ राजद नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने मुख्य मंत्री झारखण्ड सरकार को पत्र लिखकर पिछड़ों को सत्ताइस प्रतिशत निकाय चुनाव में आरक्षण देने,बालू की किल्लत खत्म करने विधि व्यवस्था को ठीक करने और दो माह से राजस्व कर्मचारी धरना पर बैठे हुए को खत्म करवाने की मांग की है,उन्होंने कहा है कि बालू के चलते श्रमिकों की बेरोजगारी बढ़ गयी है और विकास के काम में बाधक हो रहा है झारखण्ड में नगर निगम चुनाव के पहले आरक्षण पर विचार कर तय कर लिया जाना आवश्यक है पिछड़ी जाति को सत्ताइस प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए कि मांग की गई है सरायकेला खरसांवां की विधि व्यवस्था एक दम से चरमरा गई है विगत दो महीनों से राजस्व कर्मचारी धरना पर बैठे हैं जिसके चलते सम्बंधित कार्य लंबित है, इस धरना को अविलंब खत्म करवाने की कबायद करनी चाहिए झारखण्ड सरकार को

रपट जगन्नाथ मिश्रा