झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ एथलेटिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक तीन दिवसीय दूसरे राष्ट्रीय खुले अंडर 23 (आयु वर्ग) के एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है

एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ एथलेटिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक तीन दिवसीय दूसरे राष्ट्रीय खुले अंडर 23 (आयु वर्ग) के एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस एथलेटिक चैंपियनशिप हेतु एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हिंदी उदघोषक के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर टेल्को निवासी खेल शिक्षक प्रशिक्षक, पूर्व जिला खेल संयोजक, राष्ट्रीय स्तर के खेल तकनीकी अधिकारी और उदघोषक श्याम कुमार शर्मा का चयन खेल उदघोषणा के लिए किया गया है । इसके पूर्व भी श्याम कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतियोगिता में सफलतापूर्वक खेल उदघोषक के रूप में खेल कमेंट्री कर चुके हैं।