झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजद का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता शिविर छतरपुर विधान सभा में 23–24 अक्टूबर को होगा

रांची: सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष 26 सितंबर को प्रदेश राजद कार्यालय रांची में जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों गाड़ियों के साथ पहुंच कर बैठक में भाग लिया साथ में नव मनोनीत प्रधान जिला महासचिव विपिन यादव के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी थे जिला प्रधान सचिव श्री यादव ने कहा कि पार्टी संगठन को और मजबूत एवम धारदार बनाने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा जिला के प्रत्येक बूथ नगर से पंचायत तक बूथ कमिटी बनाने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है श्री यादव ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि कुछ लोग फर्जी लेटर पेड छपवाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर जो पार्टी को बदनाम कर रहे हैं उन पर पार्टी द्वारा अनुशासनिक करवाई के साथ ही साथ कानूनी करवाई भी की जाएगी पार्टी आगामी बैठक दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के शुभ अवसर पर पार्टी के कार्यालय में रखने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित होंगे गांधी जयंती मनाने के उपरांत पार्टी को मजबूत एवम धारदार बनाने के लिए आगे की रणनीति भी तय की जाएगी साथ ही पार्टी प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता शिविर छतरपुर विधान सभा में भाग लेने हेतु जिला से हजारों कार्यकर्ताओं को चलने का आह्वान करते हुए कहा कि बैठक में जाने के लिए वाहन आदि पर भी विचार किया जाएगा छतरपुर विधान सभा में 23-24 अक्टूबर को आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि बिहार सरकार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी भाग लेंगे उक्त जानकारी सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है