झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

फ़र्ज़ी इंश्योरेंस क्लेम मामले में गोविंदपुर थाना ने शुरू की जाँच

जमशेदपुर : कूटरचित दस्तावेजों एवं जालसाजी द्वारा हुए फ़र्ज़ी इंश्योरेंस क्लेम मामले में गोविंदपुर थाना ने जाँच शुरू कर दी है। बुधवार को मामले में गोविंदपुर थाना प्रभारी के निर्देश पर प्रशिक्षु दरोगा विनोद टुडू ने सोनी टीवी के सर्विस सेंटर, ग्रेट ईस्टर्न ट्रेडिंग कंपनी के शोरूप में जाकर जांच किया। इस दौरान मामले में गहन पूछताछ की गई। टीवी शोरूम में करीब एक घन्टे की पूछताछ में मैनेजर समेत इंश्योरेंस एजेंट और अन्य स्टाफ़ से भी गोविंदपुर पुलिस ने जानकारियां इकट्ठी की है। इसके बाद बाराद्वारी स्थित सोनी टीवी की सर्विस सेंटर में कर्मचारियों से लगभग दो घँटों तक पूछताछ हुई। इस दौरान प्रशिक्षु दरोगा ने कंप्यूटर में सुरक्षित डाटा का अवलोकन करने के अलावे विभिन्न फाइलों का भी अध्ययन किया और केस की विभिन्न पहलुओं से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य संकलित किया। पूछताछ के क्रम में सोनी टीवी के सर्विस सेंटर कर्मियों ने गोविंदपुर पुलिस को बताया कि सर्विस सेंटर का संचालन पूरे राज्य में फार्च्यून नाम की एजेंसी द्वारा किया जाता है। एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्रजीत राय द्वारा ही झारखंड के विभिन्न जिलों में सोनी टीवी के सर्विस सेंटर का संचालन किया जाता है वहीं फार्च्यून ग्रूप का निबंधित कार्यालय राँची में है। पुलिस जाँच में यह तथ्य सामने आई है कि सर्विस सेंटर और बजाज एलायंस इंश्योरेंस कंपनी के कर्मियों की मिलीभगत से ही फ़र्ज़ी इंश्योरेंस क्लेम के फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है। इससे उपभोक्ता स्नेहा कुमारी को वित्तीय नुकसान हुआ है। ज्ञात हो कि इस प्रकरण में स्नेहा कुमारी के बयान पर गोविंदपुर थाना में सोमवार को कांड दर्ज़ हुई है। फ़िलहाल गोविंदपुर थाना मामले की तकनीकी पहलुओं पर जाँच कर रही है। जल्द ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी। संभावना जताई जा रही है कि फ़र्ज़ी इंश्योरेंस क्लेम की जालसाजी में एक बड़ी सिंडिकेट सक्रिय है। पुलिस उस गिरोह से जुड़े सदस्यों पर सख़्त कार्रवाई करने की मूड में है। शिकायतकर्ता स्नेहा कुमारी के पति विक्रम पंडित ने गोविंदपुर थाना की शुरुआती जांच पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस सही दिशा में तेज़ी से जाँच कर रही है। उन्हें भरोसा है कि न्याय हित की रक्षा करते हुए जल्द ही इस फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा