झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुरानी रंजिश में की गयी थी रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की हत्या : एसएसपी

पुरानी रंजिश में की गयी थी रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की हत्या : एसएसपी

जमशेदपुर-: टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज कल्याण संघ के पास रंजीत सरदार उर्फ रंजीत सिंह की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले का खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने आज कर दिया है. पुलिस ऑफिस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी ने कहा कि रंजीत की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गयी. शोले से उसकी रंजिश जेल में शुरू हुई थी. जेल में रंजीत ने शोले के साथ मारपीट करने के बाद उसके मुंह पर थूक दिया था. इसके बाद शोले खुद को अपमानित महसूस कर रहा था. उसी का बदला उसने रंजीत की हत्या करके लिया है.
शोले समेत अन्य बदमाशों को संरक्षण देने के आरोप में पुलिस ने आदित्यपुर के रहने वाले अनिल कुमार को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा है. एसएसपी ने कहा कि अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि कुल चार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. दो अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जांच में अगर और किसी का नाम सामने आता है तो उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
रंजीत सिंह के खिलाफ गोलमुरी थाने में तीन और एमजीएम थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है. एमजीएम थाने में 23 दिसंबर 2018 को आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इसी तरह से गोलमुरी में 10 अक्तूबर 2009 को, 10 जनवरी 2018 को और 31 मई 2020 को आपराधिक मामला दर्ज है.
शोले की बात करें तो उसके खिलाफ उलीडीह थाने में 11 मई 2018 को हत्या का एक मामला दर्ज है. इसी तरह से 1 नवंबर 2016 को और 21 जून 2017 को भी उलीडीह थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने घटना के बाद 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल, एक जिंदा गोली और 4 खोखा भी बरामद किया है
रंजीत हत्याकांड की निगरानी खुद एसएसपी प्रभात कुमार कर रहे थे. इसके अलावा सिटी एसपी के विजय शंकर, एएसपी शुभांशु जैन, टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, उलीडीह थाना प्रभारी विनोद टुडू, टेल्को थाना के एसआइ राजेंद्र कुमार,  प्रभात कुमार, एसआइ कुंदन चौधरी आदि की टीम बनी थी.