झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुरानी दुश्मनी में युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान भागलपुर में मौत

मुंगेर। नया रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा के समीप बुधवार की देर रात अपराधियों ने पुरानी दुश्मनी में रेलकर्मी के 25 वर्षीय पुत्र सह पानी व्यवसायी राकेश उर्फ रॉकी तांती को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे नयारामगनर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

मरने से पहले रॉकी ने भागलपुर जिले के बरारी थाना पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया है। ऐसे में नयारामनगर थाना पुलिस अब फर्द बयान प्राप्त करने के लिए भागलपुर रवाना हो गई है।

मृतक राकेश कुमार की मां सुमित्रा देवी ने कहा कि बुधवार की देर रात जमालपुर के आशिकपुर स्थित एक निजी चिकित्सक से मुझे दिखाकर राकेश घर लौट रहा था। घर से कुछ दूर पहले ही गांव के ही चंडी तांती, कुंदन तांती, आकाश तांती, गोरखा तांती आदि घात लगा कर बैठे थे। आरोपितों ने बाइक से राकेश को उतार कर उसे गोली मार दी। राकेश को दो गोली लगी। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मृतक की मां ने कहा कि रॉकी घर पर मिनरल वाटर का व्यवसाय करता था। रॉकी की मौत के बाद मां सुमित्रा देवी, पिता तुलसी तांती, पत्नी निधि का रो-रो कर बुरा हाल है।

नयारामनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले के बरारी थाना पुलिस ने मृतक का फर्द बयान इलाज के दौरान दर्ज किया है। फर्द बयान लाने के लिए यहां से पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। फर्द बयान आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है और कितने लोग घटना में शामिल थे। घटना के बाद से रामनगर मोर्चा में दो गुटों के बीच तनाव का माहौल कायम है। वहीं दूसरी ओर राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सुबोध तांती ने घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की मांग डीएम और एसपी से की है।