झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

Lalu Prasad Yadv

60 गाड़ियां और 300 लोगों के साथ लालू से मिलने रांची  रात के 1:20 बजे पहुंचे तेज प्रताप

रांची। बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राजद पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वे आज सुबह ही अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचे थे। बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर लालू ने तेज प्रताप को तलब किया था। लंबे समय के बाद गुरुवार को पिता लालू प्रसाद यादव से उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की। रिम्स पहुंचने के बाद वे कोविड जांच कराने रिम्स के लैब में पहुंचे। यहां से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे पिता से मुलाकात करने करीब 1:20 बजे रिम्‍स निदेशक के बंगले में पहुंचे।

करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद वे 3:00 बजे वहां से बाहर निकले। बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडिया से किसी तरह की बातचीत नहीं की। गाड़ी में बैठते हुए मीडिया ने रघुवंश प्रसाद की नाराजगी को लेकर सवाल किया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनसे लगातार बातचीत चल रही है। कोई नाराजगी नहीं है। यह मीडिया के द्वारा उड़ाई गई अफवाह है। चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पूरे बिहार से चुनाव लड़ेंगे। इतना कहने के बाद वे रवाना हो गए। बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह और रामा सिंह को लेकर राजद में खींचतान चल रही है। इसके मद्देनजर यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। तेज प्रताप ने रघुवंश की तुलना एक लोटा पानी से कर दी थी। इससे वे नाराज हैं।

बताते चलें कि यह पहली बार था जब रिम्‍स निदेशक के केली बंगले में शिफ्ट होने के बाद लालू प्रसाद से मिलने उनके परिवार का कोई सदस्‍य आया। करीब 12:30 बजे तेजप्रताप रिम्स पहुंचे। जेल प्रशासन की ओर से कोविड जांच के बाद ही मुलाकात का निर्देश दिया गया। इसके बाद तेजप्रताप रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग पहुंचे। यहां उन्होंने कोविड टेस्ट के लिए अपना सैंपल दिया। करीब 1:20 बजे रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे वापस रिम्स निदेशक के बंगले में अपने पिता से मुलाकात करने पहुंचे।