झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस ने 96 किलो गांजा किया जब्त तस्कर फरार

पुलिस ने 96 किलो गांजा किया जब्त तस्कर फरार

हजारीबाग में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कार से 96 किलो गांजा जब्त किया है. गांजा के 96 पैकेट बरामद किए गए हैं. इसकी कीमत बाजार में लगभग 5 लाख की करीब बतायी जा रही है. गांजा को कार की डिक्की में भरकर बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में कार्रवाई की है.
हजारीबाग: चौपारण थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में पुलिस ने कार की डिक्की में रखे 96 पैकेट गांजा के जब्त किए. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. 96 पैकेट गांजा के प्रत्येक पैकेट में करीब 1-1 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख के आसपास बतायी जा रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उजले रंग की कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा लोड कर बाराचट्टी (बिहार) की ओर ले जाया जा रहा था, जिसे त्वरित कारवाई करने पर पकड़ा जा सकता है. उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पांडेयवारा चौक के पास उक्त कार को सशस्त्र बल की ओर से रुकने का इशारा किया गया, लेकिन सशस्त्र बल को देखकर उक्त गाड़ी का चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा.
संदेह होने पर पुलिस उक्त वाहन का पीछा करने लगी. कार चालक को जब लगा कि पुलिस उसका पीछा कर रही है तो उसने अपनी गति तेज कर दी. भगाने के इस क्रम में ग्राम महुदी के पास गांजा लोडेड कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी. ऐसे में चालक कार से निकलकर भागने लगा तब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन चालक अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गया. इस संदर्भ में थाना में कांड संख्या 139/21 में धारा 414/34 भादवि और 21(सी)/22 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.