झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस के हत्थे चढ़े छह साइबर अपराधी, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

गिरिडीह में बैंक अधिकारी और सोशल साइट से ठगी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. गिरफ्तार छह साइबर अपराधियों से बीस एटीएम सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया.

गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को एक बार पुनः कामयाबी मिली है. इस बार साइबर अपराध के छह आरोपियों को पकड़ा गया है. बैंक अधिकारी बनकर और माइ बिजनेस तथा गूगल एड का प्रयोग कर कुरियर सर्विस का विज्ञापन देकर ठगी करने
वाले गिरोह का भंडाफोड़ गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने छह शातिरों को गिरफ्तार किया है.
यह सफलता साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में मिली है. इसकी जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हारिश बिन जमा ने बुधवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में कुछ साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगा है. यह अपराधी विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगने के लिए सोशल साइट का उपयोग कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद साइबर डीएसपी संदीप के नेतृत्व में छापेमारी की गई और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि लोगों से गूगल ऐड पर कुरियर का एड देकर, फ्रॉम ऐप के माध्यम से लिंक भेजकर, फोन पे के माध्यम से और बैंक अधिकारी बन कर लोगों से ठगी करने का काम करते हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसकी जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हरिश बिन जमा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता दी.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी की और सिहोडीह से छह साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों में गांडेय थाना इलाके के मारगोडीह निवासी राजकिशोर मंडल, नंदकिशोर मंडल, मंटू मंडल, दिनेश कुमार मंडल, संदीप मंडल और रामलील मंडल शामिल हैं.
इनके पास से 20 मोबाईल फोन सेट, 24 सिम कार्ड, 9 एटीएम, चेकबुक, पासबुक, 4 आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं. इस दौरान साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल, एसआई नियाज अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे.