झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गढ़वा के चौदह टेबल टेनिस खिलाड़ी रांची हुए रवाना, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन के लिए देंगे ट्रायल

गढ़वा टेबल टेनिस एसोसिएशन के 14 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल देने रांची रवाना हुए. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने उनका उत्साह बढ़ाया और उनके सफलता की कामना की.

गढ़वा: कोरोना महामारी के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन के तहत शुरू होने लगा है. इससे खिलाड़ियों में उत्साह है. इसी क्रम में गढ़वा टेबल टेनिस एसोसिएशन के 14 खिलाड़ी
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल देने रांची रवाना हुए. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने उनका उत्साह बढ़ाया और उनकी सफलता की कामना की.
बता दें कि झारखंड राज्य में टेबल टेनिस खेल में गढ़वा और पश्चिमी सिंहभूम आगे है. गढ़वा के 12 खिलाड़ी नेशनल गेम खेलकर मेडल प्राप्त कर चुके हैं. इस साल इंदौर और सोनीपत में टेबल टेनिस की नेशनल प्रतियोगिता होनी है. इसके लिए 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाड़ियों का रांची के जेएससीए के स्टेडियम में ट्रायल लिया जाना है. जिसमें भाग लेने कोच कमलेश कुमार दुबे के साथ गढ़वा के 14 खिलाड़ी सचिन कुमार, हर्षित पांडेय, अंजली कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अनिमेष कुमार पांडेय, अनिल कुमार मेहता, नीतीश कुमार मेहता, राकेश पाल, अंजली कुमारी विवेक कुमार दुबे, अनूप कुमार, अमल कुमार ठाकुर और आयुषी कुमारी रांची के लिए रवाना हुए.
गढ़वा टेबल टेनिस संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि गढ़वा के खिलाड़ियों में अदभुत प्रतिभा है. वह अपनी प्रतिभा के बदौलत गढ़वा को झारखंड में अव्वल करेंगे. वहीं, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने कहा कि खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि अपने क्लब, जिला और राज्य के लिए खेलने की भावना अपने अंदर पैदा करें. इससे उनके अंदर हार का डर समाप्त हो जाएगा और वे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने टेबल टेनिस खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए गढ़वा जिला में टेबल टेनिस का डे बोडिंग सेंटर खोलने की घोषणा भी की. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनन्द सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, प्रिंस सोनी, सुधीर पाठक, सुशील केशरी, अशोक विश्वकर्मा सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.