झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुदुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार विधानसभा में बहुमत नहीं साबित कर पाई

पुदुचेरी में कांग्रेस की सरकार विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाई. फ्लोर टेस्ट में मत हारने के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई है. राज्यपाल के निर्देश के बाद एक दिन के विशेष सत्र में कुछ ही देर में वी नारायणसामी ने विश्वास मत का प्रस्ताव रखा लेकिन सत्ताधारी पक्ष के विधायक उसी समय वॉक आउट कर गए. यूपीए सरकार अल्पमत में आ गई है. स्पीकर ने घोषणा की कि सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके बाद मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया

*पुदुच्चेरी की कांग्रेस सरकार ने खोया बहुमत मुख्य मंत्री नारायणसामी ने दिया इस्तीफा*

*पुदुच्चेरी : पुदुच्चेरी में कांग्रेस-डीएमके की गठबंधन सरकार ने सत्ता खो दी है. सोमवार को विश्वास मत परीक्षण होना था लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसके पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया जिसके बाद पुदुच्चेरी विधानसभा स्पीकर ने घोषणा किया कि नारायणसामी की सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि पिछले सप्ताह कई विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई थी. रविवार को भी दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद वी नारायणसामी के पास बस 11 विधायकों का साथ रह गया था बल्कि विपक्षी दलों के पास कुल 14 विधायक थे.
पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था. विपक्ष के सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के बहुमत खोने का दावा करने के बाद राज्यपाल ने यह निर्देश दिया था. वी नारायणसामी बार-बार दावा कर रहे थे कि उनके पास बहुमत है. उन्होंने सदन में कहा कि उनके पास बहुमत है लेकिन वोटिंग से पहले वह वॉकआउट कर गए. 
बता दें कि कांग्रेस के विधायक के. लक्ष्मी नारायणन और द्रमुक के विधायक वेंकटेशन के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक थे.
पूर्व मंत्री ए. नमसिवायम (अब भाजपा में) और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के चार विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था नारायणसामी के करीबी ए. जॉन कुमार ने भी इस सप्ताह इस्तीफा दे दिया था.*

*कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पड़ने वाले जिला प्रोफेशनल कांग्रेस चैप्टर अध्यक्षों की बैठक *

जमशेदपुर तिलक पुस्कालय कांग्रेस भवन में हुई। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता सह झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के कोर्डिनेटर ईस्ट ज़रिता लैतफलांग, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में संगठन की मजबूती पर आगामी कार्यक्रम की रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रोफेशनल्स कांग्रेस जमशेदपुर के अध्यक्ष अफसर इमाम ने की
प्रोफेशनल कांग्रेस के झारखण्ड प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गठन ही प्रोफेशनल लोगों के साथ हुआ था लेकिन समय बीतने के साथ प्रोफेशनल समाज दूर होते चले गये परन्तु वर्तमान समय में इसकी महत्ता को देखते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता डाॅ शशि थरुर के नेतृत्व में प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया और पिछले चार वर्षों में संगठन प्रोफेशनल समाज को जोड़ने में सफलता प्राप्त करता रहा है और आज इसी कड़ी में राज्य के हर जिलों में बैठक तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है साथ ही उन्होंने जमशेदपुर जिला अध्यक्ष विजय खां और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ के लिए भी बहुत आभार व्यक्त किया|
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस का कार्य बहुत ही सराहनीय है और इस तरह के अभियान से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी तथा जनसेवा का कार्य राज्य हित में जारी रखने की जरूरत है
झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि एक बूथ एक प्रोफेशनल पूरी सजगता के साथ संगठन में कार्य करेगी। यह अभियान सभी लोकसभा क्षेत्र में प्रारंभ होगी जिसे प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस नेतृत्व कर जिला के हर प्रोफेशनल को विशेष जिम्मेवारी सौंपेगी ताकि जिला चैप्टर अध्यक्ष अपने संबंधित लोकसभा एवं विधानसभाओं में एक बूथ एक प्रोफेशनल अभियान के तहत पूरी मजबूती के साथ कार्य कर सके। कांग्रेस का हर सिपाही संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण है आपके योगदान से हीं कांग्रेस पार्टी राज्य और देश में परचम लहराते हुए जनसरोकार का काम करेगी
वर्तमान समय में देश और राज्य में रोजगार बहुत ही बड़ा मुद्दा है। केन्द्र सरकार ने हर साल दो करोड युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन इस मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार पूर्णत विफल रही। वहीं हमारे राज्य के महागठबंधन की सरकार अपने विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ रही है।
वर्तमान में जीएसटी सबसे जटिल कर प्रणाली बन चुका है जो व्यापार करने में सुविधा वाली सोच से बिल्कुल विपरित है। जीएसटी कानून एवं नियमों का दोबारा समीक्षा करने की जरूरत है। 26 फरवरी को होने वाले देशव्यापी भारत बंद ईकाॅमर्स कंपनियों पर लगाम लगाने और जीएसटी के प्रावधानों को सरल बनाने की मांग को लेकर है। प्रोफेशनल कांग्रेस इस बंदी को नैतिक समर्थन करते हुए देश के सभी छोटे-बड़े व्यापार जगत को तेज करने की मांग की है।
इस मौके पर प्राइवेट सेक्टर से दर्जनों लोग प्रोफेशनल कांग्रेस में शामिल हुए जिसे माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस राँची अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर, प्रभात बाखला, सत्येंद्र सहाय, निशात खातून, जावेद जमाल, मोहम्मद सरफराज अहमद, विवेक मिंज, संजय पॉल, कुलकान्त कौशल, मोहम्मद शाहनवाज, जीशान बेग, प्रियांक शोवित, नितिन मिंज , औरंगजेब इमाम, हसीबुर रहमान विद्याकर कुंवर, अनिल सिंह , अमरजीत सिंह, राहुल रे ,राजीव चौरसिया, पुनीत कुमार, आयुष अग्रवाल, गौरव आनंद इत्यादि लोग उपस्थित थे*

*हियूमन राइट्स आर्गनाइजेशन एण्ड एंटी करप्शन आफ इंडिया*

जमशेदपुर के टीमों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया और उसे पत्र के द्वारा प्रभार देख कर सम्मानित किया गया मनोनयन पत्र प्रदेश के महासचिव मोहम्मद अखलाक जमशेदपुर जिला के प्रमुख महासचिव सोहराब जिला के कार्यकारी अध्यक्ष साकिब खान के द्वारा पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर उसे लगन और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी गई और कुछ काम करने का तरीका भी बताया गया हियूमन अधिकार के बारे में भी चर्चा किया गया सारे पदाधिकारी सहमति भरते हुए अपने कामों को करने और आगे बढ़ाने के लिए इस टीम को पूरी सहयोग करेगी इस पद पर जिन लोगों को दिया गया है उन लोगों से किसी भी तरह का कोई भी पैसा नहीं लिया गया है प्रदेश महासचिव ने यह साफ कर दिया है कि इस में निशुल्क होकर काम करना है और निशुल्क तरीके से जुड़ने के लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष सोहेल अनवर से साफ करने को कहा गया कि कोई भी पैसा इसमें नहीं लिया जा रहा है यह आप साफ कर देंगे जो प्रदेश के महासचिव मोहम्मद अखलाक ने सारी बातों को पदाधिकारियों के सामने साफ कर चुके हैं*

*गुमला जिले के कामडारा में एक ही परिवार की पांच लोगों की हत्या इलाके में सनसनी फैल गई है आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे हैं*

गुमला कामडारा के बुरुहातु गाँव में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या। गांव में पांच लोगों की एक साथ हत्या के बाद दहशत का माहौल।घटना की सूचना पर एसपी, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी हुए घटनास्थल के लिए रवाना हत्या के कारणों का अब तक नहीं हुआ है खुलासा।
बताया जाता है घटना के पीछे आपसी विवाद है फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा मामला क्या है।सभी लोगों को टांगी से काटकर सभी की हत्या की गई है।मृतकों में माता, पिता, पुत्र, बहू और एक बच्चा शामिल है।*

*जमशेदपुर -बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान में ब्लॉक चार 36/02/03 रोड नंबर 2 स्थित विरेश प्रसाद सिंह के क्वार्टर के ऊपर विगत कई वर्षों से विद्युत सर्विस पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा कालोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता को दी स्थानीय लोगों ने बताया कि भविष्य में इस जर्जर सर्विस पोल के कारण कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना है।
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने जनहित से संबंधित मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अपने वार्ड सदस्यों के साथ करनडीह स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता के समक्ष सारी वस्तु स्थितियों से अवगत कराने के पश्चात विद्युत विभाग के जेई अमीर हामजा ने उप मुखिया सुनील गुप्ता को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर इलेक्ट्रिकल सीमेंट पोल लगाकर समस्या का समाधान कर दी जाएगी।
इस दौरान उप मुखिया सुनील गुप्ता के अलावा वार्ड सदस्य राहिल खाखा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज राय, कुसुम देवी, वंदना गुप्ता, भवनाथ सिंह उपस्थित थे।
विदित हो कि इस संबंध में उप मुखिया सुनील गुप्ता ने पन्द्रह जून 2019 को विद्युत सहायक अभियंता एवं छह फरवरी 20 को विद्युत कार्यालय कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंप चुके हैं और लगातार विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा, सहायक विद्युत अभियंता विश्वंभर प्रसाद, जेई अमीर हामजा से पत्राचार और वार्ता भी चल रहा था मगर विभाग के तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था*