लोहरदगा लाइन के नयासराय हॉल्ट के पोल संख्या 428 से 429 के बीच पेन्ड्रॉल क्लिप को चोरों ने उड़ा लिया है. लगभग 296 नट बोल्ट की चोरी हुई है.
रांची: रांची रेल मंडल के लोहरदगा लाइन के नयासराय हॉल्ट के पोल संख्या 428 से 429 के बीच पेन्ड्रॉल क्लिप को चोरों ने उड़ा लिया है. लगभग 296 नट बोल्ट की चोरी हुई है. कोरोना के कारण एक तरफ जहां अफरा-तफरी मची हुई है. ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है. रेल पुलिस भी समुचित तरीके से पेट्रोलिंग कर रही है. इसके बावजूद 296 पेन्ड्रॉल क्लिप खोल लिया गया.
समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. कोरोना महामारी को लेकर एक तरफ जहां लोग परेशानियों से घिरे हुए हैं तो वहीं क्राइम भी बढ़ी है. रेलवे में भी ट्रेनों के परिचालन न के बराबर होने की वजह से ट्रैक पर लोहे की चोरी की जा रही है और उसमें भी पटरी से 296 पेन्ड्रॉल क्लिप चोरों ने चुरा लिया है. यह चोरी रेलवे के लिए महंगा पड़ सकता है. सवारी गाड़ी के अलावे मालवाहक ट्रेन भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है.
इस मामले को लेकर रेलवे प्रबंधन ने संज्ञान लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, क्लिप की चोरी के बाद रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. आनन-फानन में उसे देर शाम ठीक करा लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनसान जगह है. इस वजह से कोई इसे खोल कर ले गया होगा. रेलवे ट्रैक पर रेल प्रशासन की पेट्रोलिंग की जा रही है.
सम्बंधित समाचार
फुटपाथ,चौक चौराहों पर सोने वाले लोगों को रेस्क्यू करने एवं आश्रय गृह भेजने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने मानगो चौक, डिमना रोड का निरीक्षण किया
राष्ट्रीय रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न मुम्बई की चर्चित स्वयं सेवी संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा
मानगो नगर निगम रात्रि कालीन साफ-सफाई के कार्यों का निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के द्वारा किया गया