झारखंड सरकार ने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, राज्य सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग 18 अगस्त को प्रस्तावित है. इस बाबत सभी संबंधित विभाग को सूचना जारी कर दी गई है.
रांची: झारखंड सरकार ने गुरुवार को दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. इस बाबत कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 2004 बैच के आईएएस अधिकारी और पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को अगले आदेश तक जल संसाधन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि कुमार पहले से ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के प्रभार में हैं. वहीं, दूसरी तरफ 2005 बैच के अधिकारी और खान एवं भूतत्व विभाग के प्रभारी सचिव के श्रीनिवासन को झारखंड स्टेट मिनिरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
वहीं, राज्य सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग 18 अगस्त को प्रस्तावित है. इस बाबत सभी संबंधित विभाग को सूचना जारी कर दी गई है. इससे पहले 22 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी थी. 18 अगस्त को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति मिलने की संभावना है.
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष