रांची रिम्स अस्पताल के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में कोरोना के 68 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बता दें कि रिम्स में संक्रमित मरीजों की संख्या में जैसे-जैसे बढ़ोतरी हो रही है, यह निश्चित ही रिम्स प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.
रांची: झारखंड में हर दिन कोरोना मरीजों का इजाफा हो रहा है. रिम्स के टेस्टिंग लैब से गुरुवार को आए रिपोर्ट में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं.
रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को देर शाम 665 संदिग्दधों के सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें कोरोना के 68 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि रिम्स में फिर 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावे रांची जिले के विभिन्न इलाकों से 11 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
बता दें कि रामगढ़ से 8 मरीज, गढ़वा से 12 मरीज, पलामू से 14 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. रिम्स में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. खासकर रिम्स अस्पताल कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. दिन प्रतिदिन रिम्स में कार्यरत कर्मचारी और चिकित्सक पॉजिटिव होते जा रहे हैं. जिससे रिम्स प्रबंधन की समस्या भी बढ़ रही है.
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष