झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पटमदा के सुदूर गांव वनगोड़ा एवं हुरुमबिल में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , ग्रामीणों को दिया कानून की जानकारी

पटमदा के सुदूर गांव वनगोड़ा एवं हुरुमबिल में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , ग्रामीणों को दिया कानून की जानकारी

जमशेदपुर । नालसा एवं झालसा के निर्देश पर डालसा जमशेदपुर द्वारा पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता मोबाइल वैन सोमवार को पटमदा पहुँची । पटमदा में डालसा टीम वनगोङा और हुरुमबिल सहित दर्जनों गावों में सघन रूप से डोर टु डोर कम्पेनिंग किया और ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी । इस दौरान डालसा टीम के लोग घर घर जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें कानून के प्रति जागरूक किया । टीम में शामिल डालसा के पीएलवी नागेन्द्र कुमार , शिवशंकर महतो , नंदा रजक एवं  फटिक चन्द्र महतो ने डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को विभिन्न तरह के कानूनों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और पम्पलेट एवं बुकलेट भी बांटे गए । यह अभियान भारत के आजादी का पचहतरवां वर्ष पूरा होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर पुरे देश में दो अक्टूबर से चलाया जा रहा है जो आगामी चौदह नवम्बर तक चलेगा । सोमवार को जिले के अन्य क्षेत्रों में भी सघन रूप से डालसा द्वारा यह अभियान चलाया गया । इस अभियान का शुभारंभ पूर्वीसिहभूम जिले में गाँधी जयंती के दिन जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला एवं प्रधान सत्र न्यायाधीश मानयीय नलीन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर दो जागरूकता मोबाइल वैन को रवाना किया था ।