झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पथ निर्माण और वेंडिंग जोन की अनुमति को लेकर रेलवे जीएम के सचिव से मिले विधायक मंगल कालिंदी

पथ निर्माण और वेंडिंग जोन की अनुमति को लेकर रेलवे जीएम के सचिव से मिले विधायक मंगल कालिंदी

जमशेदपुर – आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो के साथ कोलकाता जाकर रेलवे प्रबंधक के जीएम के सचिव विनीत कुमार गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें दो सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मेरे विधानसभा जुगसलाई क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र एक घनी आबादी वाला पुराना शहर है जो बागबेड़ा, राजनगर होते हुए चाईबासा के लोगों को जमशेदपुर से जोड़ता है इस क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजस्थान सेवा सदन अस्पताल शिव पार्वती घाट होने के कारण आए दिन यातायात की समस्या बनी रहती है | यातायात की असुविधा, सड़क जाम होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है | जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत रेलवे लाइन के समांतर वीर कुंवर सिंह चौक से रेलवे फाटक होते हुए गरीब नवाज कॉलोनी, खरकाई नदी, पार्वती घाट तक WBM पथ का निर्माण हो जाने से जुगसलाई नगर परिषद के आसपास क्षेत्रों के नागरिकों को एवं जुगसलाई वासियों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी साथ ही जुगसलाई रेलवे फाटक पर ट्रैफिक लोड भी कम होगा रेलवे लाइन के समांतर पथ निर्माण किए जाने से रेलवे लाइन पर किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर भी स-समय राहत कार्य पहुंचाने में काफी सहूलियत होगी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत एक भी वेंडिंग जोन नहीं है जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है वहां एक भी वेंडिंग जोन नहीं रहने के कारण सब्जी विक्रेता फल विक्रेता द्वारा रोड किनारे ही दुकान लगा दिया जाता है जिस कारण आने जाने वाले आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | वर्तमान में भी सब्जी विक्रेता ,फल विक्रेता द्वारा इस जगह का उपयोग किया जाता है लेकिन प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं आधारभूत संरचना के अभाव में भूखंड पूर्ण उपयोग लायक नहीं है ऐसी स्थिति में उपरोक्त भूमि पर वेंडिंग जोन का निर्माण हो जाने से नगर परिषद के आम नागरिकों के साथ-साथ निकटतम क्षेत्र बागबेड़ा के आम नागरिकों को भी काफी सुविधा प्रदान होगी.
विधायक ने बताया कि विनीत कुमार गुप्ता से आज मुलाकात हुई जिस पर उन्होंने जल्द से जल्द इंजीनियर भेज कर स्थिति का मुआयना करवाने का आश्वासन दिया.