झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पश्चिमी कीताडीह एलबीसीएम रोड पर आनाबाद बिहार सरकार की जमीन बीस डिसमिल जमीन को राजेश्वर प्रसाद और शंभू प्रसाद उर्फ मुन्ना पिता राजेश्वर प्रसाद कब्जा कर दो तल्ला दुकान के ऊपर मोबाईल टॉवर और ट्रांसफार्मर लगाया गया वह भी सरकारी जमीन पर कैसे लगाया गया यह जांच का विषय है,और सभी सात आठ दुकान ऊपर नीचे बनाकर भाडा में दिया गया है वह अतिक्रमित है इस अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था

जमशेदपुर पश्चिमी कीताडीह एलबीसीएम रोड पर आनाबाद बिहार सरकार की जमीन बीस डिसमिल जमीन को राजेश्वर प्रसाद और शंभू प्रसाद उर्फ मुन्ना पिता राजेश्वर प्रसाद कब्जा कर दो तल्ला दुकान के ऊपर मोबाईल टॉवर और ट्रांसफार्मर लगाया गया वह भी सरकारी जमीन पर कैसे लगाया गया यह जांच का विषय है,और सभी सात आठ दुकान ऊपर नीचे बनाकर भाडा में दिया गया है वह अतिक्रमित है
इस अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व अंचलाधिकारी जमशेदपुर नेतृत्व कर रहे थे लेकिन मुख्य रूप से जिला पार्षद किशोर यादव,ओम प्रकाश यादव,धर्मेद्र चौहान,गोपाल ओझा,सत्येंद्र दुबे,मनोज सिंह,संजय सिंह,संदीप शर्मा,उर्फ बॉबी,भोला यादव,भावना सिंह,मिठू अग्रवाल, केशव सिंह, अणिमा मिंज पुलिस की करवाई को रोका और अतिक्रमण हटाने नहीं दिया उक्त अतिक्रमण से सरकारी स्कूल शिवमंदिर, आंगनबाड़ी केन्द्र,और बस्ती जाने का रास्ता को रोकता है, जिसको हटाने से स्कूल जाने,उसी स्कूल में मतदान केंद्र भी बनाया जाता है ,आंगनबाड़ी जाने ,बस्ती जाने का मन्दिर जाने का रास्ता साफ हो जाएगा,लेकिन उक्त विरोधियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने नही दिया गया,पुलिस प्रशासन की कारवाई में बाधा डाला जिससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ेगा