झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जे.पी.एस.सी परीक्षा के लिए प्रस्तावित केंद्रों का किया निरीक्षण, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देश और झारखण्डवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने सभी के स्वस्थ, सकुशल और सुखी रहने की कामना की है।*
*=============================*
घाटशिला- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जे.पी.एस.सी परीक्षा के लिए प्रस्तावित केंद्रों का किया निरीक्षण, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का किया अवलोकन

कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा एवं कदाचार मुक्त जेपीएससी परीक्षा के आयोजन को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल द्वारा आज घाटशिला प्रखंड में प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने श्री विद्या मंदिर, कॉन्वेंट स्कूल, इंटर कॉलेज बी.डी.एस.एल, मारवाड़ी मिडिल स्कूल, जे.सी स्कूल, संत नंद लाल स्कूल व घाटशिला कॉलेज का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया । सभी प्रस्तावित सेंटर में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, बिजली, पेयजल आदि के व्यवस्था की जानकारी ली तथा विद्यालय प्रबंधन को साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी जयप्रकाश करमाली, एपीओ अखिलेश कुमार, सहायक शिक्षक कमल किशोर गोप तथा अन्य उपस्थित थे ।
एडीएम लॉ एंड आर्डर नंद किशोर लाल और कार्यपालक दण्डाधिकारी जयप्रकाश करमाली द्वारा केशरपुर चेकनाका का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिनुयुक्त बल को अनिवार्य रूप से आगन्तुकों के कोविड जांच के निर्देश दिए तथा सभी वाहन सवार लोग मास्क का प्रयोग करें इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा तीसरे लहर की सम्भावना को देखते हुए सभी प्रतिनुयुक्त बल को स्पष्ट हिदायत दी गयी कि कोविड जांच कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरतें तथा ससमय कार्यस्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।
*=============================*
*=============================*
पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18+(18 वर्ष से ऊपर सभी लाभुक जिसमें 18-44 व 45+ दोनों वर्ग सम्मिलित है) के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में टीका केंद्र संचालित किए जाएंगे। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 28 सेशन साईट में से 20 में कोवैक्सीन तथा 8 सेंटर में कोविशिल्ड के डोज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग माध्यम से लाभुकों को दिए जायेंगे, इसके लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट खोला जाएगा । वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 76 टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जाएंगे जिसमें 2 सेंटर में कोवैक्सीन के डोज के अलावा अन्य 74 में कोविशिल्ड का डोज उपलब्ध रहेगा। लाभुकों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना नहीं रहे साथ ही टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
*ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 09:00 बजे खोले जाएंगे स्लॉट*
*=============================*
*=============================*
टीकाकरण अभियान में आज 29252 लोगों को लगाया गया कोविड वैक्सीन का डोज, किसी एक दिन के टीकाकरण आंकड़े में अब तक का सर्वाधिक

पूर्वी सिंहभूम जिलेवासियों के सहयोग से टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक सन्चालित किया जा रहा है जिसका प्रतिफल यह है कि आज एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 29252 लोगों को कोविड वैक्सीन का डोज दिया गया। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़कर कोविड वैक्सीन का डोज लेते हुए कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकें इस दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिजन, आस पड़ोस के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त किया जा सके।गौरतलब है कि इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 25 जून 2021 को 22 हजार 337, 23 अगस्त 2021 को 22 हजार 491, 24 अगस्त को 22 हजार 730 तथा 29 अगस्त 2021 को 25 हजार 758 लोगों को कोविड टीका लगाया गया था।

वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग-सह-एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी घोषित कोविड 19 की चुनौतियों के सामने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने का प्रयास है ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित हो सकें। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य मे लगे पदाधिकारी/मेडिकल टीम व अन्य सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से ससमय शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित की जायेगी । साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपना व अपने परिजनों का टीकाकरण नजदीकी सेंटर पर जाकर अवश्य करायें ।
*=============================**=============================*
मुख्यमंत्री का निर्देश, सहाय योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को जोड़े, वे दिखाएंगे अपना हुनर

रांची:खेल और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रति संजीदा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सहाय योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को जोड़ने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अवसर मिलने पर ये युवा अपना हुनर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर दिखाएंगे। निर्देश मिलने के बाद खेल विभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के लिए विशेष खेल योजना सहाय योजना पर कार्य कर रहा है। इसमें 19 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को जोड़ा जायेगा। योजना के तहत पंचायत स्तर से बच्चों को लेकर उन्हें प्रखंड एवं जिला स्तर तक खेलों के लिए तैयार किया जायेगा। उसके बाद वे अपनी प्रतिभा के अनुसार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना जलवा बिखेरेंगे। खेल और पुलिस विभाग के समन्वय से योजना को संचालित किया जायेगा। योजना का उद्देश्य खेल के माध्यम से लोगों और पुलिस के बीच की दूरी को कम करना है। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र की प्रतिभा को एक पहचान देकर सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना है।
टोक्यो ओलिंपिक में हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान तथा तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपनी प्रतिभा की जो चमक बिखेरी है, उससे पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ है। झारखंड में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें उचित प्रोत्साहन और मार्गदर्शन देने की जरूरत है। राज्य में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की विस्तृत योजना बनाई गई है। इसके तहत राज्य में खेल संस्कृति को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है।
सरकार की योजना में राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय खेल संघों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा खेल टूर्नामेंट आयोजित करने पर भी काम हो रहा है। इस कड़ी में 16 अगस्त 2021 से जमशेदपुर में भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम शिविर का आयोजन हो रहा है। शिविर में 20 जनवरी से 6 फरवरी 2022 तक होनेवाले एशियाई फुटबॉल कप की महिला खिलाड़ियों की तैयारी होगी। इससे राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों के साथ खेलने से झारखंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
राज्य की नई खेल नीति का ड्राफ्ट लगभग तैयार है। नीति में पूरे राज्य में एक खेल संस्कृति विकसित पर जोर दिया जा रहा है। हर प्रखंड में एक निःशुल्क डे बोर्डिंग सेंटर होगा। इसके अलावा हर जिले में रेसिडेंशियल सेंटर होगा जहां रहने, भोजन तथा प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था होगी।
हॉकी को बढ़ावा देने के लिए खूंटी, सिमडेगा, गुमला सहित चार जिले में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। फुटबॉल मैदान भी बन रहे हैं। पोटो हो खेल योजना के तहत हर पंचायत में एक खेल मैदान बनाने पर काम हो रहा है। खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप योजना के तहत खिलाडियों को हर महीने 3000 से 6000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।