झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के तत्वाधान आदित्यपुर स्थित एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में शनिवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल टूर्नामेंट का लगातार बारिश आने के कारण आज रविवार को रद्द कर दिया गया

प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के तत्वाधान आदित्यपुर स्थित एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में शनिवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल टूर्नामेंट का लगातार बारिश आने के कारण आज रविवार को रद्द कर दिया गया
हालांकि पहला दिन का खेल रात्रि कालीन तक पूरा हुआ।
पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को खेले गए वॉलीबॉल टूर्नामेंट लीग मैच में जीत के आधार पर सी आई एस एफ की टीम को विजेता और धनबाद की टीम को उपविजेता घोषित किया गया वही पूर्वी सिंहभूम की टीम और सीकेपी रेल की दोनो टीम को तीसरा स्थान दिया गया,सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के टीम सीआईएसएफ और धनबाद टीम को 20000 हजार रुपए नगद वहीं जमशेदपुर और सीकेपी टीम को 10000 रुपए नगद सांत्वना पुरस्कार के रुप में दिए गए इस तरह कुल 60000 रुपए नगद राशि सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया।
विदित हो कि इस राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया आज रविवार को फाइनल मैच होना था। मगर लगातार बारिश होने के कारण खेल को रद्द करना पड़ा और सर्वश्रेष्ठ टीम को नगद राशि के रुप में सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट को सफल बनने में गणेश चौबे,रमन सिंह,रामायण कात्यान,जगदीश नारायण चौबे, छोटू,अमित, समरेंद्र नाथ तिवारी, रविन्द्र नाथ चौबे, सत्यप्रकाश,पवन सिंह,अरुण सिंह,राजीव वर्मा,सुमित शर्मा आदि अन्य सभी लोगो का बहुमूल्य योगदान रहा उक्त जानकारी प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान के संरक्षक ईचागढ़ पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने दी है