झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चौधरी की स्मृति में उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्त संग्रह, इसका उदघाटन केन्द्रीय जीएसटी जमशेदपुर के आयुक्त बी.के. गुप्ता, भा.रा.से. एवं चौधरी परिवार के द्वारा किया गया

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चौधरी की स्मृति में उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्त संग्रह, इसका उदघाटन केन्द्रीय जीएसटी जमशेदपुर के आयुक्त बी.के. गुप्ता, भा.रा.से. एवं चौधरी परिवार के द्वारा किया गया

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) स्व. दिनेश चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर चैम्बर भवन में शनिवार, दिनांक 05 अगस्त, 2023 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन केन्द्रीय जीएसटी, जमशेदपुर के आयुक्त बी.के. गुप्ता, भा.रा.से, केन्द्रीय जीएसटी के इंस्पेक्टर श्री हेमन्त एवं स्व0 दिनेश चौधरी के बड़े भाई सुरेश चौधरी के परिवारजनों के द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में शहर के 98 गणमान्य लोगों, चैम्बर सदस्यों, शहर के व्यवसायी एवं उद्यमियों ने रक्तदान के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन किसी कारणवश कुछ लोगों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाने के कारण 81 यूनिट रक्तदान पूरा हुआ जिसमें दो महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान कर दिवंगत दिनेश चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। यह रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

चैम्बर महासचिव मानव केडिया ने कहा कि स्व. दिनेश चौधरी ने चार्टड एकाउंटेंट के साथ-साथ सिंहभूम चैम्बर में विभिन्न पदों पर रहकर अपना योगदान दिया तथा व्यवसायी, उद्यमी के समस्याओं के समाधान के लिये काफी कार्य किये। उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ चैम्बर के कार्यों को अपने पद के अनुरूप पूरा किया था। वर्ष 2017 से 2021 के दो सत्रों के दौरान उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) के पद पर रहते हुए उनका देहावसान हो गया था। इनकी स्मृति में चैम्बर के द्वारा उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का दूसरी बार आयोजन अपने दिवंगत पूर्व उपाध्यक्ष को श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया। उनकी छवि चैम्बर सदस्यों के अलावा शहर के व्यवसायी एवं उद्यमियों के बीच एक कर्मठ, निर्भिक और अपने उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा सजग रहने वाले व्यक्तित्व के रूप में रही।

उन्होंने जानकारी दी कि रक्तदान शिविर में एसिया से सुधीर सिंह, संतोख सिंह, अशोक गुप्ता, मंदीप सिंह, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन से दिलीप अग्रवाल, निलेश वोरा ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया।

इस रक्तदान शिविर के आयोजन में सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण) भरत मकानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, सचिव अनिल मोदी, पीयूष कुमार चौधरी, सांवरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा एवं सदस्य आनंद चौधरी, विनोद शर्मा, पवन शर्मा, मनोज गोयल, उमेश खीरवाल का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर में चैम्बर के पूर्व महासचिव भरत वसानी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, बिश्वनाथ शर्मा, राजेश रिंगसिया, मोहित मूनका, चन्द्रकांत जटाकिया के अलावा काफी संख्या में चैम्बर सदस्य, प्रोफेशनल्स, व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।