झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम चैम्बर ने झारखण्ड राज्य के कृषि मंत्री को कृषि बाजार समिति के दुकानों के किराये में वृद्धि नहीं करने का आग्रह करते हुए बाजार समिति की दुर्दशा पर कराया ध्यानाकृष्ट

जमशेदपुर- सिंहभूम चैम्बर ने झारखण्ड राज्य के कृषि मंत्री को कृषि बाजार समिति के दुकानों के किराये में वृद्धि नहीं करने का आग्रह करते हुए बाजार समिति की दुर्दशा पर कराया ध्यानाकृष्ट

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने झारखण्ड राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को बाजार समिति के दुकानों के किराये में वृद्धि नहीं करने का आग्रह करते हुए परसुडीह कृषि बाजार समिति की मूलभूत संरचनाओं एवं सुविधाओं को जल्द से जल्द सुधारने हेतु आग्रह करते हुये उनका ध्यानाकृष्ट कराया है। यह जानकारी उपाध्यक्ष नितेश धूत एवं सचिव अनिल मोदी ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने कहा कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कृषि बाजार समिति के दुकानों के किराये में किसी भी वृद्धि का विरोध करता है क्योंकि अभी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति की दयनीय स्थिति को देखते हुए किरायों में वृद्धि करना अप्रसांगिक होगा। परसुडीह बाजार समिति के मूलभूत संरचनाओं जैसे सड़क, पीने का पानी, सुरक्षा, दुकानों की जर्जर स्थिति जिसके छत एवं दीवारें कभी टूटकर गिरने से अनहोनी होने की आशंका हो सकती है, इन मुद्दों से कृषि मंत्री झारखण्ड सरकार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को पहले अवगत कराया गया है लेकिन बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक इसके मूलभूत संरचनाओं एवं सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है और न ही स्थिति में सुधार हुआ है और स्थिति जस की तस बनी हुई है।

इसलिये बाजार समिति की उपरोक्त सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाय ताकि व्यापारी स्वस्थ एवं सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार कर सकें और सरकार के राजस्व में अपना योगदान दे सकें।