झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रत्येक रविवार को सैलुन संचालन करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग

प्रत्येक रविवार को सैलुन संचालन करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग

जमशेदपुर- कोविड-19 के कारण रविवार को लॉक डाउन का आदेश सरकार के द्वारा दिया गया है जिसका अनुपालन नाई समाज के द्वारा किया जा रहा है । परन्तु रविवार को लॉक डाउन के चलते नाई समाज जो पहले से ही गरीब तबका का है को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में आज नाई समाज के द्वारा एक बैठक की गयी मंत्री बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री झारखण्ड सरकार को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाई समाज के द्वारा गुरुवार को बन्दी रखा जाता है सैलुन में शेष दिन कार्यालय दिवस होने के कारण ग्राहक सैलून में समय के अभाव के कारण नहीं आते हैं और उन्हें शनिवार एवं रविवार दो ही दिन समय सैलून जाने के लिए मिलता है, जिसमें शनिवार को अधिकांश लोग बाल कटाना नहीं चाहते हैं और रविवार को सैलून बन्द रहता है नाई समाज को सप्ताह में एक ही दिन रविवार को आमदनी होती है और बाकी दिन सामान्य रहता है। रविवार को बन्दी होने के कारण नई समाज की आर्थिक स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही है। इस संबंध में नाई जागृति संघ के सचिव संतोष कुमार ठाकुर द्वारा ट्वीटर के माध्यम से भी फेस्टेबल सीजन में नाई समाज को भी राहत देने हेतु मुख्यमंत्री हेमेन्त सोरेन को समस्या से अवगत कराया गया है और सदस्यगण बिनोद ठाकुर, राजेंद्र शर्मा , बिजय ठाकुर, सुनील ठाकुर एवं अन्य लोग शामिल हैं
नाई समाज ने मंत्री से मांग किया है कि झारखण्ड में रविवार को सैलुन प्रातः 8 बजे रात्रि 10 बजे तक खोलने का आदेश निर्गत किया जाय ।