झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रशिक्षु महिला दारोगा ने थाने में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

रामगढ़ में एक प्रशिक्षु महिला दारोगा ने थाने में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. शिकायत में महिला दारोगा ने लिखा कि झूठा शादी का प्रलोभन और झांसा देकर थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर ने शारीरिक संबंध बनाया.

रामगढ़: जिले के एक थाने में प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर ने थाने में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला दारोगा ने एसटीएससी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.
शिकायत में महिला दारोगा ने लिखा कि झूठा शादी का प्रलोभन और झांसा देकर थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर ने शारीरिक संबंध बनाया. पुलिस ने पुलिसकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, महिला उपनिरीक्षक पुलिस अविवाहित है. दोनों एक ही थाने में पदस्थापित हैं.
शादी का झांसा देकर कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले छह माह से शारीरिक शोषण करता आ रहा था. पिछले महीने अपने पैतृक गांव जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. जब इस बात का पता चला तो महिला उपनिरीक्षक ने महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई.