सरायकेला और जमशेदपुर उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया के उत्तमडीह और सापड़ा बस्ती में अवैध शराब बनाने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया
सरायकेला: जमशेदपुर और जिला उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया के उत्तमडीह और सापड़ा बस्ती में अवैध शराब बनाने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान उन बस्तियों के जंगल में चलाए जा रहे शराब भट्ठी से करीब 21 हजार लीटर जावा महुआ और 200 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया, साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त सामानों को नष्ट कर दिया. पुलिस के आने की भनक लगते ही भट्ठी संचालक और वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए. अधीक्षक ने बताया कि उन्हें अवैध रूप से शराब भट्ठी चलाए जाने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही है. इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार चलाया जाएगा. इस अभियान में उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र दास, अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा समेत कई आरक्षी शामिल थे.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार