झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रमंडलीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन गोड्डा का शानदार प्रदर्शन, संथाल परगना की छह टीमें ले रही हैं हिस्सा

प्रमंडलीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन गोड्डा का शानदार प्रदर्शन, संथाल परगना की छह टीमें ले रही हैं हिस्सा

गोड्डा में तीन दिवसीय प्रमंडलीय पुलिस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स में गोड्डा का ही दबदबा बना रहा.
गोड्डा: जिले में तीन दिवसीय प्रमंडलीय पुलिस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है. गोड्डा गांधी मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन डीआईजी सुदर्शन मंडल द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में संथाल परगना के सभी छह जिले साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा देवघर और पाकुड़ की टीम शामिल हो रही हैं.
तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, ताइक्वांडो, कबड्डी, तीरंदाजी, योगा, और हॉकी के मैच होंगे. पहले दिन एथलेटिक्स में पुरुष और महिला वर्ग की 200 मीटर की रेस हुई. जिसमें गोड्डा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, साथ ही बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल खेलों का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और देवघर के एसपी भी शामिल हुए.
प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतोयोगिता का हिस्सा होंगे. इसके बाद यह खिलाड़ी राष्ट्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का भी हिस्सा बनेंगे. मुख्य अतिथि डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि कोविड की वजहों से जवानों को अभ्यास के अवसर कम मिले हैं इसके बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है. वही आयोजन समिति के सचिव और एसपी गोड्डा वाइ एस रमेश ने कहा कि यह प्रतियोगिता जिले में दूसरी बार आयोजित हो रही है. जिसमें जिला प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही है. उम्मीद की जानी चाहिए कि प्रतिभागी पूरे दमखम के साथ बेहतर प्रदर्शन करेंगे.