झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा, आवास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के लाभार्थियों के मकानों की कार्य प्रगति का निरीक्षण करने प्रखंड विकास पदाधिकारी बोड़ाम स्मिता नगेसिया आज पहाड़पुर ग्राम पंचायत पहुंची। मौके पर उन्होंने लाभुकों को मकानों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक पीएम आवासों का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने मकान में लगी सामग्री, छत, पीलर आदि समेत विभिन्न बिदुओं पर जानकारी लेकर गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में गुणवत्ता में किसी भी तरह से कमी नहीं होनी चाहिए, तथा मानक के अनुरूप ही निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करें।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पहाड़पुर में ही संचालित कोविड टीका केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल टीम को सुगमतापूर्वक टीकाकरण कार्य संचालन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा लाभुकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क के प्रयोग को लेकर जागरूक किया। साथ ही उनके परिवार या आसपास के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अबतक टीकाकरण नहीं कराया है उनसे कोविड टीका लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की
*=============================**=============================*
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा, आवास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की

धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया । इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा आदि योजनाओं में कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभी रोजगार सेवकों को रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को शत प्रतिशत क्लियर करने का सख्त निर्देश दिया गया । साथ ही मनरेगा अंतर्गत 2019-20 के योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि सभी रोजगार सेवक पंचायतों में कम से कम 250 मानव दिवस प्रतिदिन सृजित करना सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा से संबंधित सभी पेंडिंग जिओ टैग को भी क्लियर करने का सख्त निर्देश दिया गया । साथ ही प्रखंड अंतर्गत सभी राजस्व ग्राम में 5 -5 योजनाओं को प्रारंभ करने को कहा गया । इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राखल चंद्र पाल, प्रखंड समन्वयक सजल खां, सभी रोजगार सेवक तथा सभी पंचायत सचिव एवं अन्य मौजूद रहे ।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा के दौरान सभी पंचायत सेवकों को अपने-अपने पंचायत अंतर्गत अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की सख्त हिदायत दी गई। समीक्षा बैठक के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कोकपाड़ा पंचायत में आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया गया ।मौके पर उन्होने लाभुकों को निर्धारित समयावधि में आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
*=============================*
*=============================*बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा एक से तीन में अध्ययनरत बच्चों को बुनियादी शिक्षा व संख्या ज्ञान दिया जाएगा । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को लिखित, विजुअल व बोलने वाले पाठ का अर्थ निकालने की योग्यता देती है । साथ ही बच्चों को दैनिक जीवन में तार्किक सोच-विचार विकसित करने में सहायक होगी। मौके पर उपस्थित संपर्क फाण्डेशन के प्रतिनिधियों ने बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली पाठ्य सामग्री को लेकर जानकारी दी । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह में प्रखंड स्तर पर इसकी समीक्षा किया जाएगा । बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधनसेवी आदि उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
उप विकास आयुक्त ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,गांव-गांव तक स्वच्छता संदेश का प्रसार करेगा रथ

स्वतंत्रता दिवस के पचहतरवें वर्षगांठ के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न प्रस्तावित गतिविधियों का निष्पादन किया जाना है। इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर जमशेदपुर से उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति परमेश्वर भगत द्वारा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । 02 अक्टूबर 2021 तक यह रथ सभी प्रखंडों के पंचायत एवं ग्राम स्तर तक पहुंचकर स्वच्छता संदेश का प्रसार करेंगे।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के लिए अपने ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त की स्थिति में स्थायित्व प्रदान करने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यकता के आधार पर योजना बनाकर कार्य करने, गांवों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने, गांव में होने वाले शादी विवाह या कोई भी उत्सव में पत्ते एवं मिट्टी से बनी सामग्री का उपयोग करने, प्लास्टिक कचरा से पानी एवं मिट्टी को दूषित होने से बचाव समय की मांग है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत से ज्यादा जरूरी है कि लोग स्वयं साफ-सफाई के व्यवहारों को अपने दैनिक जीवन में अपनायें। इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर/आदित्यपुर, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, जिला समन्वयक-एसबीएम-जी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे
*=============================*