झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जन समस्याओं से हुए अवगत यथोचित कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त

19 सिंतबर को आयोजित होने वाले जे.पी.एस.सी प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सिटी एसपी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रिफिंग बिष्टुपर थाना सभागार में किया गया । सिटी एसपी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है । सभी सेंटर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । बैठक में संबंधित प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एंव पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए जिम्मेदारियों को तत्परता के साथ निभाने के निर्देश दिए गए ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जा सके । परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं । एडीएम लॉ एंड ऑर्ड ने बताया कि जिले में कुल 101 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 43,250 अभ्यर्थी शामिल होंगे ।
*=============================*
*=============================*
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जन समस्याओं से हुए अवगत यथोचित कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त

धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया । इस दौरान वे जनसमस्याओं से अवगत हुए। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित विकास योजनाओं, वैक्सीनेशन कार्य पर चर्चा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में सभी से सहयोग अपेक्षित है। कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जाएगा । पंचायतों में सन्चालित टीकाकरण कार्य को और बेहतर करने को लेकर भी जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगा गया साथ ही नागरिकों को टीका लेने के लिए जनजागरूकता लाने में सहयोग की अपील की गई।
जनप्रतिनिधियों द्वारा धालभूमगढ़ प्रखंड में पानी की समस्या से अवगत कराया गया जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यथोचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया।
मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि प्रति ग्राम पांच योजनाएं लेना है, जिस गांव में योजना नहीं लिया गया है उसकी सूची साझा करते हुए सहयोग की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि पंचायतों को सुदृढ़ बनाने में आपकी महती भूमिका है, उपयोगी योजनाओं को लें एवं अपने पंचायत को सुदृढ़ बनाएंl
बैठक में सपन कुमार महतो, आरती सामाद, रत्ना मिश्रा, पंचायत कार्यकारी समिति सदस्य, थाना प्रभारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक तथा अन्य शामिल हुए।
*=============================*