झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बंगाल में मुस्लिम धर्मगुरु के साथ गठजोड़ को लेकर दिया यह जवाब

1932 में पहली बार आयोजित हुआ था संस्थापक दिवस का आयोजन, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह भी कर चुके हैं शिरकत*

*प्रियंका गांधी वाड्रा ने बंगाल में मुस्लिम धर्मगुरु के साथ गठजोड़ को लेकर दिया यह जवाब

गुवाहाटी: असम में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आईयूडीएफ और आईएसएफ जैसे संगठनों के साथ गठबंधन में पार्टी की विचारधारा के साथ समझौता करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. गौरतलब है कि कांग्रेस के असंतुष्‍ट खेमे ने भी इस मामले में पार्टी नेतृत्‍व पर निशाना साधा है. प्रियंका ने हालांकि इस बारे में जवाब देते हुए असंतुष्‍ट खेमे पर किसी भी तरह की टिप्‍पणी से परहेज किया.प्रियंका से बदरुद्दीन अजमल के आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ असम और इंडियन सेक्‍युलर फ्रंट जैसे संगठनों के साथ गठजोड़ को लेकर सवाल किया गया था.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जवाब में कहा यदि आप कल किए गए कुछ कमेंट्स का जिक्र करते हैं तो हमारे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख इस पर पहले ही जवाब दे चुके हैं लेकिन असम में जो लड़ाई चल रही है, वह असम को बचाने के लिए ही है. यह असमिया लोगों की पहचान और असमिया राज्‍य के लिए है. बेशक विचारधाराओं में अंतर है. जिस पर हमारे गठबंधन सहयोगी विश्‍वास करते हैं, हम उससे फीसदी सहमत नहीं हो सकते लेकिन इस 100लड़ाई के लिए हम साथ हैं क्‍योंकि हर कोई जानता है कि यह जंग असम को बचाने के लिए हैं.एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस अगर असम में सत्ता में आई तो संशोधित नागरिकता कानून को निरस्त करने के लिये नया कानून लेकर आएगी.*

*पतरातू में अपराधियों ने फेंका बम दी धमकी

पतरातू– पतरातू थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि बीते दस दिनों में पतरातू थाना क्षेत्र और इसके सीमा क्षेत्र में अपराधियों ने अपनी हनक गोली बारी कर दिखाई है। इसी क्रम में मंगलवार को पतरातू के तालाटांड़ मोड़ के नजदीक निर्माणाधीन सीने रेस्तरां निर्माण कैम्पस में बाइक पर सवार दो अपराधी ने सुतली बम फेंका अपराधियों ने बम फेंकने के बाद वहां कई पर्चे छोड़़ते हुए रांची की तरफ फरार हो गए। मौके पर मौजूद साइड इंचार्ज ने बताया कि पर्चें में पहले अमन श्रीवास्तव से मैनेज करने की बात लिखी गई थी। वहीं पर्चें में राजू शर्मा का नाम लिखा गया था। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पतरातू थाना पुलिस के गश्ती दल और मोबाईल पैंथर की टीम ने घटनास्थल से पर्चा लेकर वहां से निकल गए। पतरातू में लगातार अपराधिक गिरोहों की सक्रियता बढ़ने से इस क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों में दहशत बढ़ता जा रहा है। बीते 22 फरवरी को पतरातू और उरीमारी थाना क्षेत्र के सीमा इलाके में गोली बारी की घटना हुई थी। वहीं फरवरी को पतरातू एसएस हाई स्कूल के नजदीक अपराधियों ने पीटीपीएस के पुराने प्लांट के स्क्रैप कटिंग का कार्य कर रहे कंपनी के कर्मियों के वाहन पर फायरिंग का प्रयास किया गया। इसके बाद 26 फरवरी को पतरातू से सोननगर तक रेल लाइन की चौड़ीकरण का कार्य कर रही इसी कंपनी के टोकीसूद साईइ पर गोली बारी करते हुए वहां मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट की गई थी। पुन: मंगलवार की दोपहर लगभग 2.40 बजे पतरातू के तालाटांड़ में अपराधियों ने एक बार फिर घटना को अंजाम दिया है।*

*चालीस किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार बस में लादकर भेजा जा रहा था बिहार

रांची -रांची के कांटाटोली चौक स्थित खादगाढ़ा बस स्टैंड से भारी मात्रा में गांजा की खेप पकड़ी गई है। चालीस किलो गांजा बिहार के बक्सर जाने वाली बस से बरामद किया गया है। गांजा मिलने के बाद तस्कर फरार हो गया था। हालांकि बाद में पुलिस ने तस्कर की तलाश कर उसे दबोच लिया। जानकारी के अनुसार बक्सर जाने वाली स्लीपर बस की तीन सीटें बुक की गई थी। स्लीपर सीट में दो एयरबैग और एक पिट्ठू बैग में गांजा छुपाकर रखा गया था। इसकी सूचना मिलते ही खादगाड़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बस में छापेमारी की हालांकि छापेमारी से पहले गांजा ले जाने वाले तस्कर फरार हो गए थे। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद तस्कर को स्टैंड से ही दबोच लिया गया। वह बस स्टैंड में ही इधर-उधर घूम रहा था। पकड़ा गया आरोपित बिहार के भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला कृष्णा सिंह है। वह ओड़िशा के कोरापुट से गांजा लेकर बिहार के भोजपुर जा रहा था। पुलिस को इसकी भनक लग गई। इसके बाद दबोच लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि किन तस्करों ने उसने गांजा खरीदा था। किन्हें बेचा जाना था। लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड से लगातार गांजा की खेप पकड़ी जा रही है। रांची से होकर बिहार भेजा जा रहा गांजा ओड़िशा के कोरापुट से निकली गांजा की खेप इन दिनों लगातार बिहार भेजे जा रहे हैं। फलों और सब्जियों की आड़ में भी गांजा की तस्करी हो रही है। झारखंड से सटे ओड़िशा, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों तक नशा के सौदागरों का नेटवर्क फैला हुआ है। इनका नेटवर्क इतना बड़ा हो चुका है कि फलों सब्जियों की आड़ में बड़े कंटेनर तक से गांजा की तस्करी की जा रही है। झारखंड के कई शहरों से होते हुए बिहार और यूपी तक पूरा कॉरिडोर बना हुआ है। राज्य प्रवेश करने के बाद तस्कर गांजा की ट्रांसपोर्टिंग के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल करते हैं। चूंकि रिंग रोड में पुलिस की नाकेबंदी कम रहती है। इसका फायदा उठाकर नशे की खेप को इधर से उधर पहुंचाना आसान होता है। फलों और सब्जियों की आड़ में गांजा की सप्लाई किए जाने पर पुलिस को चकमा देना आसान है। हालांकि खादगाढ़ा बस स्टैंड से बस में गांजा भेजने वाले कई तस्कर दबोचे गए हैं।*

*कोविड-19 झारखण्ड में 120259 पोजिटिव केस, 463 सक्रिय केस, 118703 ठीक, 1093 मौतें हो चुकी है*

*रामगढ़ एक ही परिवार के तीन बच्चे नहाने के क्रम में डोभा में डूब गये। डोभा में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गयी। मृत बच्चों की पहचान दस साल के शहजादा छह साल के अनवर और चार साल के असद के रूप में हुई है। तीनों बच्चे आपस में भाई लगते थे। इनमें शहजादा और अनवर मुश्‍ताक अंसारी नाम के शख्स के बच्चे थे, वहीं असद मुश्‍ताक का भांजा था। जिस घर में यह हादसा हुआ वहां चार दिन पहले किसी की शादी हुई थी। परिवार अभी उस शादी की खुशियां मना ही रहा था कि गमों का पहाड़ टूट पड़ा।*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार महिलाओं के मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।*

*भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 18,599 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,29,398 हुई। 97 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,853 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,88,747 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,82,798 है। देश में कुल 2,09,89,010 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।*