झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रेम के लिए परिवार को छोड़ा प्रेमी ने कर दी हत्या

प्रेम के लिए परिवार को छोड़ा प्रेमी ने कर दी हत्या

पलामू में एक महिला ने प्यार के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया है. लेकिन उसी प्यार ने उसकी जान ले ली. पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है
पलामूः जिस प्यार के लिए पति और परिवार को छोड़ दिया, उस प्यार ने ही उसकी हत्या कर डाली. पूरी कहानी मानवीय संवेदना को झकझोरने वाली है. दरसल गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को किरण देवी नामक एक महिला का पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद किया गया था. उस दौरान यह बात बताई गई थी कि किरण देवी ने आत्महत्या कर ली है. गुरुवार को पूरे मामले में किरण देवी की मां रमकंडा थाना को आवेदन दिया. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. रमकंडा पुलिस ने मामले में किरण देवी के प्रेमी महेश साहू और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. रंका एसडीपीओ सुदर्शन आस्तिक ने बताया कि हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान कर रही है
गढ़वा के रमकंडा की रहने वाली किरण देवी की शादी तीन महीने पहले पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी के रहने वाले जितेंद्र भूइयां के साथ हुई थी. लेकिन शादी से पहले किरण का प्रेम प्रसंग अपने गांव के ही महेश साव के साथ चल रहा था. शादी के कुछ दिनों बाद ही किरण का पति जितेंद्र भुईयां अपने पिता के साथ मजदूरी के लिए चेन्नई चला गया था. इधर महेश साव अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लगातार बाघी गांव जाता था.16- 17 अगस्त की रात महेश किरण से मिलने गया था. किरण और महेश को ग्रामीणों ने छत पर देख लिया था. जिसके बाद वे शोर मचाने लगे थे. ग्रामीणों के शोर के बाद महेश छत से कूद कर भाग गया था. इस दौरान महेश की बाइक मौके पर ही छूट गई. 18 अगस्त को महेश अपने भाई को लेने के लिए बाघी गांव पंहुचा था. जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. बाद में ग्रामीणों ने महेश और उसकी प्रेमिका किरण को बंधक बना लिया. इस दौरान दोनों के हाथ पैर बांध दिए गए और पिटाई की गई. ग्रामीणों ने पंचायत लगाकर महेश पर एक लाख का जुर्माना लगाया था, महेश ने तत्काल पंचायत में 10 हजार रुपये जमा किया. जिसके बाद पंचायत ने दोनों को रमकंडा के लिए रवाना कर दिया था. इस दौरान पंचायत ने किरण के पति को पूरी घटना की जानकारी दी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पति ने किरण को अपनाने से इंकार कर दिया था. पूरी घटना का वीडियो 19 अगस्त को वायरल हुआ था, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ
आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने दोनों को बांधकर पीटा प्रेमी का परिवार अपनाने से कर रहा था इंकारः पलामू से जाने के बाद किरण अपने प्रेमी महेश के घर पर ही रह रही थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी महेश का परिवार किरण को अपनाने से इंकार कर रहा था. किरण की जाति को लेकर महेश के परिजन नाराज थे. बुधवार को प्रेमी के घर से कुछ ही दूरी पर किरण का शव पेड़ से झूलता हुआ पाया गया था. शुरू में यह खबर निकल कर आई थी कि किरण ने आत्महत्या कर ली है. गुरुवार को पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू किया है. इधर पलामू के रामगढ़ थाना में किरण उसके प्रेमी की पंचायत कर पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई है. रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.