झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रधान आयुक्त द पु रेलवे के आदेशानुसार कांड्रा रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचाव कैसे करें कम्पेन फोर रिवर्स जिंदगी चलते रहे के नाम से जागरूकता कैम्प लगाया गया

सरायकेला खरसावां-आज 30 अप्रैल प्रधान आयुक्त द पु रेलवे के आदेशानुसार कांड्रा रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचाव कैसे करें , कम्पेन फोर रिवर्स जिंदगी चलते रहे के नाम से जागरूकता कैम्प लगाया गया ,इस उपलक्ष्य में निरीक्षक चांडिल कुमार राजीव ने कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दिए, यात्रियों के बीच मास्क बांटा, यात्रियों को सैनिटाइजर किया गया ताकि गांव सुरक्षित रहे, इस उपलक्ष्य पर विभिन्न जगहों से आये हुए सुरक्षा बल की टीम बनाकर यह जागरुकता कैम्प लगाया गया ,इस मौके पर ईएसआई अरविंद कुमार, एन खँगारी,प्रदीप खतुआ,अभय कुमार , महिला कांस्टेबल बबिता कुमारी,माधुरी कुमारी,ए के महतो,ने अपना भागीदारी निभाया रेलवे का यह पहला सुरक्षा के नियत से सभी छोटे बड़े स्टेशन पर लगाया जाएगा ऐसा निरीक्षक चांडिल कुमार राजीव ने बताया है