झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा सरायकेला ग्लास फैक्ट्री कॉलोनी में कुछ लाइन जैसे एम कॉलोनी एन कॉलोनी, हरिजन कॉलोनी में घर घर जल योजना के अंतर्गत पानी पाइप लाइन सप्लाय का काम अभी तक नही किया गया है

सरायकेला खरसावां-कांड्रा सरायकेला ग्लास फैक्ट्री कॉलोनी में कुछ लाइन जैसे एम कॉलोनी एन कॉलोनी, हरिजन कॉलोनी में घर घर जल योजना के अंतर्गत पानी पाइप लाइन सप्लाय का काम अभी तक नही किया गया है ,पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन इंजीनयर द्वारा इस विषय पर ध्यान नही दिया जा रहा है, जब बात करते है तो झूठ मुठ का प्रॉब्लम बता दिया जाता है एसडीओ पेय जल के द्वारा निरीक्षण किया गया था,लेकिन अभी तक काम नही हुआ है यहां के लोग आक्रोशित हैं,इस बात को लेकर कभी भी ठेकेदार और उनके आदमियों के साथ हादसा होने की संभावना है क्योंकि बगल में पानी का सप्लाय हो रहा है लेकिन उक्त कॉलोनी में इंजीनयर और ठेकेदार की गलत स्वार्थ बस महीनों से काम लम्बित रखा हुआ है,यह आक्रोश बढ़ाने बाली बात है लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है सूत्रों के अनुसार काम को बाधित करने में कांड्रा के कुछ दलालनुमा नेताओं का हाथ है,इंजीनयर भी उसी का सुनता है ,जिसके चलते जहां पाइप लाइन बिछाने में दिक्कत था जैसे कांड्रा स्टेशन के पार,लेकिन वहां कनेक्सन आसानी से पहुंच गया, लेकिन जंहा कोई दिक्कत नही है उसमें दलालों के चक्कर मे काम नहीं हो रहा है इंजीनयर और एक्जीक्यूटिव से किसका बार बार बात होता है और क्यों होता है, कॉल डिटेल्स जांच से सब मालूम हो जाएगा , कांड्रा कालोनी वासियों ने उपायुक्त को पत्र लिखकर इस पर विचार कर अबिलम्ब कार्य को पूरा करने का आदेश जारी करने का निर्गत की जाय

मुख्य संवाददाता जगन्नाथ मिश्र