झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसके खिलाफ कल सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का आहवान किया है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा जारी सम्मन एवं कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रदीप यादव एवं विधायक अनूप सिंह के घर आयकर द्वारा छापेमारी के संदर्भ में कहा यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार तानाशाही की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है झारखंड के गठबंधन सरकार को शुरू से अस्थिर करने की साजिश चलती रही है जो झारखंड की जनता देख रही हैं सत्ता लोलुपता में देश के प्रधानमंत्री इतने मतवाला हो गए हैं कि उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग चरम पर पहुंचा दिया है इस देश में जहां भी जिस राज्य में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार है या फिर कांग्रेस गठबंधन की सरकार है हॉर्स ट्रेडिंग या फिर सीबीआई ईडी आईटी का भय दिखाकर सरकारों को लगातार गिराने का काम भारतीय जनता पार्टी और इस देश के प्रधानमंत्री ने किया है आज झारखंड में भी चुनी हुई सरकार को गिराने का कुचक्र इनके द्वारा रचा जा रहा है उसी कङी मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा सम्मन जारी कर डराने का प्रयास किया जा रहा है एवं कांग्रेस विधायकों के घर आयकर का छापा डालकर पूरी सरकार को अस्थिर करने का कुचक्र एवं षड्यंत्र रची गई है इसको राज्य की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और कभी इनको माफ नहीं करेगी पूरे देश की जनता आज इनके कार्यकलापों को अपनी आंखों से देख रहे हैं इसका जवाब 2024 मे जनता इनको देगी कांग्रेस पार्टी ऐसे षड्यंत्रो से डरने वाली नहीं है और हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसके खिलाफ कल सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का आहवान किया है ताकि जनता इनकी घिनौने षड्यंत्र को जान सके और इनकी साजिश का पर्दाफाश हो सके