झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गोड्डा के पथरगामा में 2400 बोतल अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

गोड्डा के पथरगामा में 2400 बोतल अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

गोड्डा में पुलिस ने 2400 बोतल अवैध शराब के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है घटना गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र की है.
गोड्डा: जिले के पथरगामा में पुलिस ने 2400 बोतल अवैध शराब जब्त किए है साथ ही एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध शराब का कारोबार यहां खूब फल फूल रहा है.
गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त हुई है. जिसमें 2400 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को अवैध शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद नाकेबंदी की गई. एक पिक अप वैन की तहकीकात की गई, जिसमें अवैध शराब लदा हुआ पाया गया. कुल 85 पेटी में 2400 बोतल शराब थी. पुलिस के अनुसार यह शराब गोड्डा शहर की ओर से आ रही थी. वही वाहन चालक दिलदार अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि गोड्डा जिले की सीमा लगभग 70 किमी से ज्यादा बिहार की सीमा से सटे भागलपुर और बांका जिले से मिलती है. जहां पूरी तरह से शराब बंदी है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. यहां आए दिन शराब सीमा पार ले जाने की खबरें आती है. कभी कभार ऐसी खेप पुलिस की नजर में आती है और जब्त हो पाती है. वरना अपराधी बच कर निकल जाते है. इन सब के बावजूद जिस तरह से अवैध शराब का कारोबार हो रहा है, इसे देखकर लगता है कि उस पर उतनी अंकुश नहीं लग पा रही है जितनी लगनी चाहिए.