झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पर पैसे की प्यास नहीं है

पर पैसे की प्यास नहीं है
*******************
पैसा, अक्सर पास नहीं है
पर पैसे की प्यास नहीं है

अपने जो थे अच्छे दिन के
उनसे भी कुछ आस नहीं है

वही लोग रोते हैं जिनको
अपने पर विश्वास नहीं है

पीछे वो रह जाते जिनको
कल का कुछ आभास नहीं है

लोग उन्हें कहते बदकिस्मत
कोई जिनका खास नहीं है

क्या जीवन, जब इक दूजे में
कोमल सा अहसास नहीं है

सुमन फकीरी को अपना ले
फिर कोई संत्रास नहीं है

श्यामल सुमन