झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका- टीकाकरण को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह सेंटर पर जुट रही ग्रामीणों की भीड़

चाकुलिया प्रखण्ड अंतर्गत 18+ वैक्सीनेशन के दुसरा डोज कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी देव कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, बेलमती जोंको की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 100 लोगों में से 98 लोगों ने अपना दुसरा डोज का टीकाकरण करवाया। इस दौरान मनोहर लाल +2 हाई स्कुल में दी गई व्यवस्था से सभी लाभुक संतुष्ट दिखे।
*=============================*
***===========================*
*पोटका- टीकाकरण को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह सेंटर पर जुट रही ग्रामीणों की भीड़*

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर पोटका प्रखंड क्षेत्र के लोगों में रूझान बढ़ता दिख रहा है। यही कारण है कि अब हर क्षेत्र से लोग निकलकर वैक्सीन लेने लगे है। पोटका प्रखंड क्षेत्र में आज चार पंचायत यथा जामदा, जानमडीह, हेंसलआमदा एवं सानग्राम में लगाये गये शिविर में पंचायत क्षेत्र के कुल 475 लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया। इसमें जामदा पंचायत के सर्वाधिक 240 लोगों ने टीका लिया, जबकि जानमडीह पंचायत में 115, सानग्राम पंचायत मे 76 एवं हेंसलआमदा पंचायत में 44 लोगों ने वैक्सीन लिया। इसके पूर्व हेंसलआमदा मे लगाया गये दो बार के शिविर मे एक व्यक्ति भी वैक्सीन नहीं लिया था, जबकि जामदा एवं जानमडीह में भी काफी कम संख्या में लोगों ने टीका लिया था। जानमडीह पंचायत में वैक्सीनेशन का शुभारंभ कार्यकारी समिति प्रधान मालती मार्डी ने वैक्सीन का पहला डोज लेकर किया, जबकि हेंसलआमदा पंचायत में वैक्सीनेशन का शुभारंभ लुखीमुनी सरदार ने वैक्सीन लेकर किया, जिसके पश्चात पंचायत क्षेत्र के विभिन्न के लोगों ने टीका लिया। जामदा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हेमंत नायक ने भी वैक्सीन का पहला डोज लेकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। जामदा मे टीका लेने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ देखी गयी।
पोटका के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद लगातार क्षेत्र मे घूम-घूमकर स्थिति की जानकारी लेने के साथ-साथ लोगों को टीका लेने के प्रति जागरूक करते रहे, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अभय द्धिवेदी, अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार, कार्यकारी समिति प्रधान श्यामली नायक, प्रतिनिधि पोल्टू नायक, मालती मार्डी, नयन कमल महापात्र, लुखीमनी सरदार, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पोटका वन के अध्यक्ष श्यामल मंडल, पोटका टू के सचिव दशरथ सरदार भी लगातार लोगों के बीच रहकर टीकाकरण को सफल बनाने मे अहम योगदान दे रहे हैं।
जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन को लेकर पोटका सीओ सह बीडीओ की रणनीति काफी कारगर हुई है। वर्तमान मे वैक्सीन लेने के प्रति लोगों मे रूझान बढ़ा है। पूर्व मे अनेक टीकाकरण केंद्र में नाम मात्र के लोग वैक्सीन लेने आते थे, तो कुछ क्षेत्र में लोग बिल्कुल वैक्सीन नहीं लेते थे, परंतु सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद ने मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने स्वयं गांव-गांव में जाकर जनजागरूकता अभियान के साथ-साथ इस कार्य मे पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, शिक्षक, सेविका, सहिया एवं प्रभुद्ध नागरिकों को भी जोड़े और उनसे सहयोग की अपील किया। पंचायतों मे बैठकें होने लगी, लोगों मे भ्रांतियां दूर किये जाने लगा। टीकाकरण हेतु लोगों को सारी सुविधाएं दी जाने लगी, जिसके बाद लोगों मे टीका को लेकर विश्वास बढ़ा और अब लोग घर से निकलकर कर टीका लेने लगे हैं। प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के 95 प्रतिशत लोगों ने टीका ले लिया है, जो जिले का सर्वाधिक टीका लेनेवाला पंचायत बन गया है।
*=============================*
***===========================*
*मानगो नगर निगम- कार्यपालक पदाधिकारी ने कोविड जांच शिविरों का किया निरीक्षण, दो सेंटर में 200 जांच में से एक भी संक्रमित नहीं मिले*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा कोविड-19 जांच शिविरों का निरीक्षण किया गया मानगो नगर निगम परिसर एवं उलीडीह थाना के पास आयोजित जांच शिविर में कुल दो सौ लोगों का कोविड जांच किया गया जिसमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाये गये। इस मौके पर उपस्थित कर्मियों से कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार कम हुआ लेकिन खतरा अभी भी है, ऐसे में कोविड जांच कार्य में कोई लापरवाही नही हो, इसे सुनिश्चित करें। प्रतिनियुक्त कर्मियों को कोविड जांच को लेकर जिला से प्राप्त होने वाले प्रतिदिन के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
*=============================****===========================*
*उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से मिलकर टीका लेने की अपील की*

उप विकास आयुक्त, परमेश्वर भगत द्वारा आज जमशेदपुर सदर प्रखंड अंतर्गत दलदली पंचायत के सुकलरा ग्राम में क्रियान्वित बिरसा हरित योजना का जायजा लिया गया। मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित पौधारोपण, पिट डिगिंग आदि योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी योजनाओं को ससमय पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पीडीएस राशन वितरण के लाभुकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कोविड टीका लेने को लेकर प्रेरित किया । ग्रामीणों से कहा कि टीका लेने बाद ही हम सभी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं, सभी लोग टीका अवश्य लें, यह आपके परिवार और समाज के लिए कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर बहुत जरूरी है।
*=============================*