झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस अधीक्षक नगर और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने देर शाम चेक नाका और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए लॉक डाउन के अनुपालन का जायजा लिया, लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की

*पुलिस अधीक्षक नगर और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने देर शाम चेक नाका और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए लॉक डाउन के अनुपालन का जायजा लिया, लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की*

जिले में आज पहली बार वीकेंड लॉकडाउन लगा है। अगले 38 घंटे तक सम्पूर्ण लॉक डाउन के पाबंदियों को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के पदाधिकारी तत्पर हैं। इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक, सुभाष चन्द्र जाट और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, नंद किशोर लाल द्वारा आज चेक नाका और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई। नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पहली बार वीकेंड लॉकडाउन आज शनिवार शाम से शुरू हो गया है, यह सोमवार सुबह छह बजे तक जिले में प्रभावी रहेगा। एडीएम लॉ एंड ने बताया कि इस दौरान मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु दवाई की आपूर्ति एवं वाहनों के आवागमन की सुविधा, सीएनजी-एलपीजी आउटलेट ,एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में पूरे बाजार बंद रहेंगे।
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 17 जून तक के लिए जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शर्तों के आधार पर सोमवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक पूर्व की भांति दुकानें खुलेंगी।
कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 17 जून तक बढ़ाया गया है जिसके निर्देश के आलोक में वीकेंड पर सम्पूर्ण लॉकडाउन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए लागू किया गया है।
*जिले में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान रविवार को क्या क्या खुले रहेंगे और क्या बंद रहेंगे
*रविवार को सभी दुकानें (सब्जी-फल- किराना, मिठाई, खाद्य पदार्थ की दुकान सहित) बंद रहेंगी स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे दवा दुकान, डायग्नोस्टिक सेंटर सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी-एलपीजी ऑउटलेट पूर्व की तरह खुले रहेंगे। रेस्तरां से होम डिलिवरी और टेक होम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रीय और स्टेट हाइवे वाले ढाबे, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस भी खुले रहेंगे।*
*=============================*