झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला सर्विलांस कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया, जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने कोविड 19 को लेकेर जारी क्रिया कलापों से मंत्री को कराया अवगत

*पटमदा- प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में गूंज और दया ऑर्गेनाईजेशन ने वैक्सीन लेने वाले 25 दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के बीच राशन किट का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया।*

पटमदा प्रखंड अंतर्गत गोबरघुसी पंचायत के अपो, चुड़किनडीह , दलेडीह आदि गांव में वैक्सीन लेने वाले पच्चीस दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के बीच राशन किट का वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। पटमदा प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामद के नेतृत्व में गूंज और दया ऑर्गेनाईजेशन द्वारा यह राशन किट वितरित किया गया । इस मौके पर आधा दर्जन से अधिक गांव में वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उनसे टीका लेने की अपील की गई। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने कहा कि सामाजिक संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। सभी शिक्षित लोगों को आगे बढ़कर समाजहित में लोगों के बीच में फैले अफवाह को दूर कर वैक्सीन के लिए प्रेरित करना चाहिए। कोरोना से वचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है।गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक करने में लगी आंगनबाड़ी सेविका के बीच पीपीई किट, आवश्यक दवाई , थर्मामामीटर, ऑक्सिमिटर , मास्क आदि का वितरण किया गया। बच्चों सहित उपस्थित सभी लोगों के बीच बिस्कुट, मास्क सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया। इस मौके पर डॉ सोमेन दत्त, गोबरघुसी के कार्यकारी समिति प्रधान खगेन्द्र नाथ सिंह , जिला संयोजक रथु महतो, प्रबोध महतो, सुकान्त दत्त, शिक्षक पंचानन महतो, अम्ब्रेश महतो , नरेन्द्रनाथ दत्त, तिलोका सिंह , हराधन सिंह, मेडिकल टीम आदि के साथ-साथ ग्रामीण उपस्थित थे ।
*=============================*
**============================*
*जुगसलाई नगर परिषद* के इंसीडेंट कमांडर सह कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन के अनुपालन कराने हेतु नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण रोकथाम हेतु लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन में शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सेवा के प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी दुकान बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में लॉक डाउन के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा वहीं इसके लिए लोगों से भी अपील किया जा रहा है कि वे घरों में रहें, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें, कोरोना संक्रमण रोकथाम में प्रत्येक लोगों का सहयोग अपेक्षित है ऐसे में आप सभी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।
*=============================*
***===========================*
चाकुलिया प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव एंव अंचल अधिकारी, जयवन्ती देवगम ने 13 जून को बेन्द पंचायत में होनेवाले 45+ के वैक्सीनेशन को सफल बनाने हेतु बेन्द पंचायत के विभिन्न गांव का सघन दौरा किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने गांव वाले से बातचीत की एवं उनसे अपील किया कि वह भयमुक्त होकर अपने आप को टीका लगवायें।
*=============================*
***===========================*
*स्वास्थ्य मंत्री ने जिला सर्विलांस कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया, जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने कोविड 19 को लेकेर जारी क्रिया कलापों से मंत्री को कराया अवगत*

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण और आपदा प्रबंधन मंत्रालय झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला सर्विलांस कार्यालय पहुंचकर चिकित्सकों एवं अन्य स्वाथयकर्मियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मैं मंत्री बाद में सहकर्मी पहले हूँ, गुजरते हुये कार्यालय दिखा तो अपने सहकर्मियों का हालचाल पूछने आ गया इस दौरान जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया तथा सभी कर्मियों का परिचय मंत्री से करवाया और कार्यालय का भ्रमण भी करवाया । इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को यहां हो रहे सभी कार्य जैसे कोविड रिपोर्ट, होम आइसोलेशन, सैम्पल सॉर्टिंग, डाटा सेक्शन, कोविड पॉजिटिव कॉल ट्रेकिंग, एम्बुलेंस सेवा आदि की जानकारी दी गई। । इस मौके पर मो०असद, डॉ विनय भूषण तिवारी, डॉ प्रशांत रंजन, सुशील तिवारी, सुमन कुमार मंडल, कुंदन कुमार, बरुन पाल, कार्तिक महतो, अरुण कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे

*=============================*